CBSE Board 2019: 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में हुईं त्रुटियों के लिए छात्रों को मिलेगा मुआवज़ा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2019 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का सफलतापूर्वक समापन कराया है। इस साल परीक्षा में किसी भी तरह का कोई पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया था, लेकिन 10वीं और 12वीं दोनों के पेपर में कई अनियमितताएं सामने आईं। CBSE ने कहा है कि यदि किसी भी पेपर में कोई त्रुटि की पुष्टि होती है, तो छात्रों को विधिवत इसका मुआवज़ा दिया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
एक समिति का होगा गठन
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बोर्ड ने बताया है कि वे उन सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें त्रुटियों की खबर सामने आई थी। बोर्ड उन प्रश्न पत्रों की सीधी जांच करेगा। विशेष रूप से 12वीं के चार पेपर और 10वीं के दो पेपरों में त्रुटियों की सूचना सामने आई थी। इन प्रश्न पत्रों में गलत छपाई और पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न जैसी त्रुटियां शामिल हैं।
12वीं के अंग्रेजी के पेपर में था ये कन्फ्यूजन
बता दें कि इस बार 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा में छात्रों द्वारा बताई गई पहली त्रुटि पाठ्यक्रम के बाहर से पूछा गया प्रश्न था। पाठ्यक्रम के अनुसार स्कूल के पास दो उपन्यास इनविजिबल मैन या सिलस मैर्नर को पढ़ाने के लिए एक आंतरिक विकल्प था। हालाँकि, अंग्रेजी के कुछ सेटों में 6-6 नंबर के दों प्रश्न में बिना किसी विकल्प के एक-एक उपन्यास से ही सारे प्रश्न दे दिए थे। ऐसे में छात्रों को 6 नंबर का नुकसान हुआ।
अकाउंटेंसी के पेपर में प्रिंटिंग में हुई थी त्रुटि
इसके अलावा 12वीं के अकाउंटेंसी के पेपर में कई प्रिंटिंग गलतियां थीं। तीन सेट में से एक प्रश्न पढें पुनर्मूल्यांकन खाते (Revaluation Account) के बजाय पढें बोध खाता (Realization Account) था। छात्रों ने बताया कि हिंदी अनुवाद में कुछ प्रश्न अंग्रेजी के प्रश्नों से अलग थे। इस बीच छात्रों ने पुन: परीक्षा के लिए एक ऑनलाइन याचिका शुरू की और 12वीं की भौतिकी परीक्षा के लिए सरल अंकन करने के लिए अनुरोध किया, क्योंकि यह सबसे कठिन पेपर था।
गणित के पेपर में भी थी गलती
12वीं के गणित के किसी एक सेट में 6 नंबर के एकीकरण प्रश्न में छात्र कन्फ्यूज हो गए। अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्न में उन्हें एक्स-एक्सिस के ऊपर 'क्षेत्र' की गणना करने के लिए कहा था, जबकि हिंदी में पूछे गए प्रश्न में एक्स-एक्सिस के आसपास के क्षेत्र के लिए गणना करने को कहा गया था। दोनों प्रश्नों के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होगी। इस बीच अन्य सभी सेटों में छात्रों को एक्स-एक्सिस के आसपास के क्षेत्र की गणना करनी थी।
हिंदी और कन्नड़ के पेपर में थीं ये गलती
इसके अलावा 10वीं के हिंदी और कन्नड़ के दो पेपरों में त्रुटियां थीं। हिंदी के पेपर में एक कविता के नाम को आत्मत्राण की जगह आमन्त्रण लिखा था। हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर इसको सुधारने के लिए घोषणा की थी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि 10वीं कन्नड़ के पेपर में 20 नंबर के प्रश्न सिलेबस के बाहर से थे और अब वे उन प्रश्नों के लिए 15-20 ग्रेस नंबर की मांग कर रहे हैं।
CBSE ने पेपर पुनर्मूल्यांकन के बारे में जारी किया नोटिस
बोर्ड ने नंबरों के पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) और उसकी प्रक्रिया फीस के बारे में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने का विवरण भी बताया गया है।