CBSE छात्रों को अब पढ़ाई के साथ-साथ मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, जानें कैसे
अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्किल आधारित पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र इंटर्नशिप भी कर पाएंगे। हाल ही में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में इस पर मुहर लगाई है और बहुत जल्द ही इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया जाएगा। CBSE के एक अधिकारी के मुताबिक, बैठक में ये तय हुआ कि जितने भी स्किल पर आधारित पाठ्यक्रम हैं, उनमें छात्रों को तीन से छह माह तक की इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
बतौर पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत
अधिकारी ने ये भी बताया कि नए सत्र से एजुकेशन विषय में सबसे पहले यह शुरुआत की जा रही है। इसके पीछे बोर्ड का मकसद है कि छात्रों को थ्योरी में पढ़े गए काम को प्रैक्टिकल में उतारने का मौका मिले। इसके तहत CBSE स्कूल से पास होने वाले छात्रों को ही तीन से छह माह की इंटर्नशिप करवाई जाएगी। हालांकि, इसकी शुरुआत इसी सत्र से बतौर पायलट प्रोजेक्ट की गई है। भविष्य में इसे देशभर में लागू किया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पढ़ पाएंगे छात्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBSE की ओर से जल्द ही योग इंस्ट्रक्टर, डाटा एनालिटिक्स एंड मशीन लर्निंग, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर का कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इनमें 8वीं से 10वीं तक के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में डाटा एनालिटिक्स का कोर्स शुरू होगा। आधिकारियों का कहना है कि नीति आयोग में आयोजित सेशन 'थिंक टैंक' में ही छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स लागू करने का आइडिया आया था।
10वीं में गणित विषय में हुए ये बदलाव
CBSE ने 10वीं की परीक्षा को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसके लिए बोर्ड ने सर्कुलर भी जारी किया है। जिसके तहत 2020 से 10वीं में गणित विषय के परीक्षा दो स्तर पर ही होगी। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।