CBSE: बोर्ड ने 10वीं के गणित विषय में किए ये बदलाव, 2020 से होंगे लागू
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षा को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसके लिए बोर्ड ने सर्कुलर भी जारी किया है।
CBSE बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जिसके तहत अगले साल यानी कि 2020 से 10वीं में गणित विषय के दो स्तरों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी और इसकी परीक्षा भी दो स्तर पर ही होगी।
आइए जानें इसी के साथ और क्या-क्या बदलाव होंगे।
फैसला
पढ़ाई के बोझ को कम करने के लिए लिया ये फैसला
आपको बता दें कि ये निर्णय दो अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है। गणित विषय को लेकर छात्रों के ऊपर पढ़ाई का बोझ ज्यादा हो जाता है। जिसको देखते हुए बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है।
इसके तहत 2020 से CBSE बोर्ड के 10वीं के छात्रों को दो तरह की, बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा देनी होगी।
बता दें बोर्ड ने जारी सर्कुलर में अपने इस प्लान को शेयर किया है।
जानकारी
स्तर के बीच कर सकते हैं चुनाव
छात्र, बोर्ड से संबद्ध स्कूल द्वारा उम्मीदवारों की सूची ऑनलाइन जमा करते समय परीक्षा के दो स्तरों के बीच चुनाव कर सकते हैं। यह बेसिक गणित उन छात्रों के लिए है जो सीनियर सेकेंडरी या उच्चतर स्तर पर गणित नहीं पढ़ना चाहते हैं।
इंटरनल परीक्षाएं
पहले जैसी ही होंगी इंटरनल परीक्षाएं
सर्कुलर में बोर्ड ने छात्रों की बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित की समझ के बारे में बताया है। सर्कुलर के मुताबिक समान कोर्स के बारे में सभी छात्रों को बताया जाएगा और उन्हें एक ही तरह से पढ़ाया भी जाएगा।
फर्क बस इतना देखा जाएगा कि परीक्षा के दौरान छात्र कैसे इसमें अपनी क्षमता दिखाते हैं। इंटरनल परीक्षाएं पहले जैसी ही होंगी। उन्हें पहले जैसी ही सामान्य स्तर की गणित की परीक्षा देनी होगी।
स्तर
कंपार्टमेंटल एग्जाम के समय बदल सकते हैं स्तर
सबसे महत्वपूर्ण जानकारी ये है कि अगर कोई छात्र इसमें फेल हो जाता है तो वह दोबारा कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए बोर्ड मानदंडों के अनुसार बेसिक गणित या स्टैंडर्ड गणित में चुनाव करके अपना स्तर बदल सकते हैं।
CBSE के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा उठाया गया ये कदम बेहद अहम माना जा रहा है। इससे बच्चों में बेहतर समझ का विकास तो होगा ही, साथ ही उन पर पढ़ाई और परफॉर्मेंस का बोझ भी कम हो जाएगा।
जानकारी
कम्पार्टमेंट परीक्षा में कर सकते हैं इनका चुनाव
अगर छात्र वार्षिक परीक्षा में बेसिक गणित में फेल होता है तो उसको बेसिक गणित में ही कम्पार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी। वहीं अगर छात्र स्टैंडर्ड गणित में फेल होते हैं तो वे बेसिक गणित या स्टैंडर्ड गणित में से कोई एक चुन सकते हैं।
जानकारी
आधिकारिक सर्कुलर यहां से देंखे
CBSE द्वारा जारी सर्कुलर को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सर्कुलर देख सकते हैं। आधिकारिक सर्कुलर देखने के लिए यहां क्लिक करें।