CTET Answer Key 2018: जारी हुई उत्तर कुंजी, जानें कैसे करें ऑब्जेक्शन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की उत्तर कुंजी आज जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार CTET की परीक्षा में शामिल हुए थे वे उत्तर कुंजी देख सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही उत्तर कुंजी देखनी होगी। उत्तर कुंजी ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध नहीं होगी। उत्तर कुंजी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपने अपनी परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कैसे देखें अपनी उत्तर कुंजी।
चुनौती के लिए देना होगा शुल्क
CTET के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने पहले कहा था कि शुक्रवार यानी कि आज दोपहर 12 बजे के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी के साथ CBSE OMR उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपी भी जारी होगी। अगर किसी उम्मीदवार को कोई शिकायत है तो वह अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। वह 30 दिसंबर, 2018 तक चुनौती दे सकते हैं। चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को Rs. 1,000 ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।
लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
देश भर के 92 शहरों में 9 दिसंबर को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो पालियों में CTET परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 17 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस साल CTET परीक्षा दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की गई थी। इसमें 9 लाख 78 हज़ार 818 महिला, 7 लाख 12 हज़ार 71 पुरुष और 199 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए थे ।
कैसे देखें उत्तर कुंजी
उम्मीदवारों को CTET Answer Key 2018 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको CTET 2018 उत्तर कुंजी के लिए लिंक मिलेगी। अब दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपको वेबसाइट पर दोनों प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी लिंक दिखाई देगी। आपको जिस पेपर की उत्तर कुंजी देखनी हो उस पर क्लिक करें और इसे उसे डाउनलोड कर लें। आप एक प्रिंट आउट आगे के लिए भी रख लें।
यहां से देखें CTET उत्तर कुंजी
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CTET उत्तर कुंजी देख सकते हैं। हमने उनकी सुविधा के लिए यहां सीधी लिंक दी है, जिस पर उम्मीदवार उत्तर कुंजी देख सकते हैं। CTET उत्तर कुंजी देखने के लिए यहां क्लिक करें।