Bihar Board Exam 2019: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ 12वीं का टाइम टेबल, यहां से देंखे
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब अपना टाइम टेबल देख सकते हैं। हालांकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के माध्यम से 16 नवंबर, 2019 को ही टाइम टेबल जारी कर दिया था, लेकिन अब छात्र बोर्ड की आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर भी अपना टाइम टेबल देख सकते हैं। छात्र अपना टाइम टेबल डाउनलोड करके भविष्य के लिए भी रख सकते हैं। आइए जानें कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल।
बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी 06 फरवरी से
बोर्ड द्वारा जारी अनुसूची के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 06 फरवरी, 2019 से शुरू होने जा रही हैं और 16 फरवरी, 2019 तक जारी रहेंगी। साइंस, कॉमर्स, कला और व्यावसायिक (vocational) स्ट्रीम के लिए टाइम टेबल एक साथ जारी किया गया है। बिहार बोर्ड दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 01:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
बोर्ड ने शुरू किया कूल ऑफ समय
बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं के लिए "कूल ऑफ" समय शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए और उसको हल करने की रणनीति बनाने के लिए दिए जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद जब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, आपको शीर्ष पर उपलब्ध इंटरमीडिएट टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने नई विंडो खुलकर आएगी, उसमें कई विकल्प होंगे। आप 12वीं टाइम टेेबल पर क्लिक करें। अब आपके सामने टाइम टेबल होगा। उसे देंखे और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से डाउनलोड करें टाइम टेबल
छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी 12वीं का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।