Page Loader
DU Admission 2019: अब 01 मई से शुरू होगी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें

DU Admission 2019: अब 01 मई से शुरू होगी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें

Apr 10, 2019
11:31 am

क्या है खबर?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2019 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब प्रक्रिया 15 अप्रैल की बजाय 01 मई, 2019 से शुरू होगी। DU इस साल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की खिड़की करीब एक महीने पहले खोलना चाहता था, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है। एडमिशन प्रक्रिया में होने वाले बदलाव की बजह खासतौर पर कटऑफ से जुड़े बदलाव हैं। आइए जानें पूरी खबर।

बयान

क्या कहा डीन डॉ. राजीव गुप्ता ने

DU के स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के लिए उन्होंने संभावित तारीख 15 अप्रैल दी थी और अब उन्हें उम्मीद है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी तक यह फाइनल नहीं है और शेड्यूल पर काम चल रहा है। बदलाव के कारण प्रक्रिया पहले शुरू नहीं हो सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि एडमिशन कमेटी इन दिनों शेड्यूल पर काम कर रही है।

CBSE रिजल्ट

CBSE के रिजल्ट आने पर रजिस्ट्रेशन विंडो फिर खुलेगी

रजिस्ट्रेशन विंडो अप्रैल के आखिर में खुलेगी, इसके बाद CBSE के रिजल्ट आने पर मई के तीसरे हफ्ते के आसपास नंबर अपडेट करने के लिए इसे खोला जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि DU का ऐडमिशन पोर्टल छात्रों के नंबर और कोर्स अपडेट करने के लिए दोबारा भी खोला जाएगा। प्रशासन CBSE से छात्रों के डेटाबेस की मांग कर रहा है, जिससे कि रोल नंबर डालने पर नंबर खुद ही अपलोड हो जाएं।

सीटें

लगभग 66,000 सीटों पर होगा एडमिशन

DU में एडमिशन प्रोसेस करीब 66,000 सीटों के लिए होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दो स्टेप में खोलने का इरादा है। पहले इसे 15 अप्रैल, 2019 से 7 मई, 2019 और फिर 20 मई, 2019 से खोलने का इरादा था, मगर अब तारीखें बदल गई हैं। अधिकारी ने कहा कि अप्रैल आखिर में पोर्टल खुलेने से छात्र रिजल्ट से पहले बाकी डॉक्युमेंट्स की व्यवस्था कर लें। खासतौर पर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कोटे के लिए डॉक्युमेंट की आवश्कता होती है।