SSC MTS Recruitment 2019: 10 हज़ार पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 10 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जरुर पढ़ लें। इस लेख से पढ़ें भर्ती की सारी जानकारी।
22 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
SSC MTS भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई , 2019 है। भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा 02 अगस्त, 2019 से 06 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई, 2019 से अगस्त, 2019 के बीच जारी किए जाएंगे। SSC ने MTS के कुल 10 हज़ार पदों पर भर्ती निकाली हैं, लेकिन पदों की ये संख्या अभी टेंटेटिव हैं।
क्या है योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता जांच ले, उसके बाद ही आवेदन करें। जिन उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की है, वे आवेदन करने के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
SSC MTS भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलेगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और पता आदि डालकर आवेदन करें। आवेदन का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरण की परीक्षा से होकर गुजरना होगा। दूसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को होगी।
यहां से प्राप्त करें नोटिस
उम्मीदभार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए येे नोटिस पढ़ सकते हैं। अभी अधिसूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है। अधिसूचना जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।