Page Loader
CBSE उड़ान प्रोजेक्ट के तहत छात्रवृत्ति देकर इंजीनियरिंग से जोड़ा जाएगा छात्राओं को

CBSE उड़ान प्रोजेक्ट के तहत छात्रवृत्ति देकर इंजीनियरिंग से जोड़ा जाएगा छात्राओं को

Jan 11, 2019
08:55 pm

क्या है खबर?

CBSE ने बेटियों को इंजीनियरिंग क्षेत्र से जोड़ने के लिए खास पहल की है। इसके लिए बोर्ड उड़ान प्रोजेक्ट चला रहा है। जिसके तहत अब कई और सुविधाएं दी जाएंगी। बोर्ड ने फॉर्म भरने में शुल्क के तौर पर लगने वाले Rs. 1,000 को होनहार बेटियों से न लेने का निर्णय लिया है। उड़ान प्रोजेक्ट में जाने की इच्छुक छात्राओं को अब केवल ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। आइए जानें क्या है उड़ान प्रोजेक्ट और किसे मिलेगी छात्रवृत्ति।

जानकारी

क्या है उड़ान प्रोजेक्ट

CBSE ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से उड़ान प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसके तहत 11वीं और 12वीं में साइंस और गणित विषय से पढ़ने वाली छात्राओं को बोर्ड की तरफ से इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

छात्राएं

बोर्ड की तरफ से कराई जाती है इंजीनियरिंग की तैयारी

प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ वही छात्राएं आवेदन कर पाएंगी, जिन्होंने 10वीं बोर्ड साइंस और गणित में 70 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 11वीं और 12वीं में साइंस और गणित से पढ़ने वाली छात्राओं को बोर्ड की तरफ से इंजीनियरिंग की तैयारी करवाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल CBSE ने स्कूल स्तर पर नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए यह पहल की है।

आइडिया

नए आइडिया यूट्यूब चैनल पर होंगे प्रमोट

CBSE ने स्किल इंडिया के लिए 9वीं के बच्चों के आइडियाज और इनोवेशन के लिए एक सूचना जारी की है। इसमें छात्रों को अपने इनोवेटिव आइडियाज का वीडियो बनाकर CBSE के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जो अच्छा इनोवेशन होगा उसको बोर्ड अपने यूट्यूब चैनल पर टेलीकास्ट करेगा। CBSE देशभर के सभी स्कूलों से यह इनोवेशन शेयर करेगा। छात्राओं को JEE की तैयारी में कोई परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड ने फ्री ट्यूटर की सुविधा शुरू की है।

फ्री ट्यूटर

फ्री ट्यूटर की सुविधा भी होगी उपलब्ध

फ्री ट्यूटर के तौर पर CBSE स्कूलों में नियुक्त किए गए विषय विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ाएंगे। जिसके लिए CBSE देशभर से शिक्षकों का चयन करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन शिक्षकों के वीडियो को ऑनलाइन अपलोड भी किया जाएगा। छात्राओं को किताबों की दिक्कत न हो इसके लिए बोर्ड ऑनलाइन किताबें भी उपलब्ध करवाएगा। छात्राएं बोर्ड से ऑफलाइन किताबें भी मंगवा सकती हैं।