Page Loader
CBSE Exam 2019: बोर्ड ने शुरू की हेल्पलाइन, छात्रों के सवालों का काउंसलर देंगे जवाब

CBSE Exam 2019: बोर्ड ने शुरू की हेल्पलाइन, छात्रों के सवालों का काउंसलर देंगे जवाब

Feb 01, 2019
07:50 pm

क्या है खबर?

CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए एक ख़ुशख़बरी है। आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), मनोवैज्ञानिक तरीके से स्टूडेंट्स औए उनके पेरेंट्स की समस्याओं और दुविधाओं को दूर करने का प्रयास करेगा। ऐसा एग्जाम टाइम काउंसलिंग करके किया जाएगा। प्री-एग्जाम मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, विशेष रूप से 10वीं और 12वीं के छात्रों और पेरेंट्स के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। CBSE बोर्ड पिछले कई सालों से इस हेल्पलाइन को परीक्षा समय में एक्टिव रखता है। आइए जानें पूरी खबर।

हेल्पलाइन नंबर

ये है हेल्पलाइन नंबर

इस हेल्पलाइन से छात्रों में बोर्ड परीक्षा के डर को भी ख़त्म किया जा सकता है और उनकी दुविधाएं भी दूर की जा सकती है। इसके लिए 1 फरवरी, 2019 से 4 अप्रैल, 2019 तक परामर्श सत्र खुला रहेगा। छात्र या उनके पेरेंट्स परामर्श सत्र में भाग लेने के लिए स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800118004 पर फोन करना होगा। छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन कर सकते हैं।

जानकारी

पूछ सकते हैं ये सवाल

बोर्ड परीक्षा के समय छात्र तनाव का शिकार हो जाते हैं। तैयारी का पैटर्न कैसा हो, कैसे समय का प्रबंधन हो, कैसे रिवाइज करें आदि चीजें कई छात्र नहीं समझ पाते हैं। छात्र काउंसलर से अपनी किसी भी समस्या से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

काउंसलर

काउंसलर देंगे सवालों के जवाब

जब छात्र या उनके पेरेंट्स फोन पर कोई सवाल पूछेंगे तो CBSE के काउंसलर उनके सवालों के जवाब देंगे। CBSE काउंसलिंग में कई मोड जैसे टेली काउंसलिंग (भारत के बाहर), वेबसाइट पर व्यापक ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति, देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रश्न-उत्तर कॉलम, ई-मेल के जरिये ऑनलाइन काउंसलिंग आदि शामिल हैं। छात्र परीक्षा या पढ़ाई से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपने सवाल पूछ सकते हैं।