NIOS DELEd RESULT 2018: जारी हुआ दूसरे सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम, यहां से देखें
क्या है खबर?
5 दिसंबर, 2018 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELEd) दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है।
परीक्षार्थी विषय कोड 504 और 505 के लिए परिणाम देख सकते हैं। 504 के लिए परीक्षा 28 सितंबर और 505 के लिए परीक्षा 29 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार NIOS की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दी गई सीधी लिंक पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
आइये उससे पहले महतत्वपूर्ण बातें जान लें।
तीसरी परीक्षा
20 और 21 दिसंबर को आयोजित होगी NIOS DELEd की तीसरी परीक्षा
अगर खबरों की माने तो लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने NIOS के साथ पंजीकरण किया था।
साथ ही खबरों के मुताबिक NIOS DELEd तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर और 21 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार के परिणाम में नामांकन संख्या, रिफरेन्स संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, मां का नाम, परीक्षा का वर्ष, विषय का नाम, थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंक, कुल अंक, आदि विवरण प्राप्त होंगे।
पुन: जांच
30 दिन के भीतर पुन: जांच के लिए करें आवेदन
अगर उम्मीदवार परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। तो अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच करा सकते हैं।
परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किसी भी विषय में उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें।
इसके लिए निर्धारित प्रारूप में संबंधित अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर को आवेदन करें।
आपको NIOS को प्रति विषय के पुन: जांच के लिए Rs. 300 और पुनर्मूल्यांकन के लिए Rs. 800 बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देने होंगे।
परिणाम
ऐसे देखें परिणाम
उम्मीदवार को सबसे पहले NIOS DELEd की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या आप हमारे द्वारा निचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक कर सकते हैं।
अब आपको नामांकन संख्या और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। अब लॉग इन करें।
लॉगिन करने के बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा। परिणाम को डाउनलोड करके भविष्य के लिए भी रख सकते हैं।
जानकारी
NOIS DELEd 2nd परीक्षा परिणाम के लिए सीधी लिंक
अगर आपने NOIS DELEd 2nd परीक्षा दी है। तो आप अपने परिणाम देख सकते हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए सीधी लिंक दी है जिससे आप अपने परिणाम देख सकते हैं। यहां क्लिक करके देखें परिणाम।