
CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के चुनिंदा छात्रों को टर्म-1 से मिलेगी छूट, जानें शर्त
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की माइनर विषयों की परीक्षाएं 16-17 नवंबर, 2022 से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा से पहले CBSE ने नोटिस जारी कर कहा है कि जो छात्र अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय खेल आयोजनों और ओलंपियाड में भाग ले रहे हैं, उनके लिए टर्म-1 की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
ऐसे छात्रों का परिणाम टर्म-2 परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा।
सूचित
स्कूलों को ऐसे छात्रों के बारे में 25 नवंबर तक करना होगा सूचित
CBSE द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, यह छूट ऐसे छात्रों के लिए है जो भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में हिस्सा ले रहे हों।
छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में छूट देने के लिए स्कूलों CBSE को 25 नवंबर तक लिखित में जानकारी देनी होगी।
CBSE के क्षेत्रीय कार्यालयों को सभी प्राप्त अनुरोधों और दस्तावेजों की जांच करनी होगी। इसके बाद स्कूलों को इसकी पुष्टि की जाएगी।
कोरोना
परीक्षा के दौरान कोरोना होने पर स्कूल को सूचित करें छात्र
CBSE के अनुसार, जो छात्र परीक्षा के आयोजन के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें अपनी कोरोना रिपोर्ट के साथ रजिस्टर्ड डॉक्टर के लेटर पर यह जानकारी देनी होगी और उसे स्कूल में जमा करना होगा।
परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों के प्रवेश पत्र स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं।
CBSE ने पहले भी स्पष्ट किया था कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
नोटिस
CBSE द्वारा जारी नोटिस की अन्य मुख्य बातें क्या हैं?
राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और ओलंपियाड में भाग लेने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए टर्म-1 की कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
यदि खेल आयोजनों के कार्यक्रमों की तारीखें बोर्ड परीक्षाओं से टकराती हैं तो इस शैक्षणिक वर्ष के लिए उनका परिणाम टर्म-2 परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने वालों का आयोजन होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
प्रयोग
परीक्षा में उन्नत डाटा विश्लेषण का प्रयोग करेगा CBSE
CBSE की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों को अब नकल करना या अनुचित साधनों का उपयोग करना मंहगा पड़ेगा।
CBSE परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन्नत डाटा विश्लेषण के जरिए ऐसे परीक्षा केंद्रों की पहचान करेगा जहां अनुचित साधनों का सहारा लेने की संभावना है।
बोर्ड ने परीक्षा सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम उठाया है। पकड़े जाने पर छात्र पर कार्रवाई होगी।