टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
पाकिस्तान ने सुपर-12 के अपने पांचो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 23 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच जीते हैं। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
अब तक टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया कुल छह बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
ऑस्ट्रेलिया से मौजूदा टी-20 विश्व कप में डेविड वार्नर ने अब तक 46.75 की औसत और 144.96 की स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में 187 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने पांच मैचों में अब तक 11 विकेट ले लिए हैं।
पाकिस्तान से बाबर आजम ने पांच मैचों में 66.00 की औसत और 128.15 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं।
वहीं मोहम्मद रिजवान ने अब तक 71.33 की औसत से 214 रन बना लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर ने अब तक 86 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,452 रन बनाए हैं। वह 2,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
बाबर आजम ने अब तक 2,468 रन बनाए हैं। वह भी मोहम्मद हफीज के बाद 2,500 रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बन सकते हैं।
एडम जैम्पा ने अब तक 63 विकेट ले लिए हैं और वह विकेटों के मामले में डेल स्टेन (64) को पीछे छोड़ सकते हैं।