CBSE ने हिंदी में जारी किया 10वीं-12वीं का पाठ्यक्रम, डेटशीट पर आई ये जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं में लाखों की संख्या में विद्यार्थी भाग लेंगे। इसे लेकर बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और 10वीं-12वीं के सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अब CBSE ने हिंदी भाषा में भी 10वीं-12वीं का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे देख सकते हैं।
नेशनल फ्रेमवर्क के अनुसार हिंदी में जारी किया पाठ्यक्रम
शिक्षा मंत्रालय ने नए शैक्षणिक सत्र से स्कूल शिक्षा के लिए नेशनल फेमवर्क (NCF) लागू करने की योजना बनाई हैं। CBSE ने इस फ्रेमवर्क के मसौदे के अनुसार ही आधिकारिक वेबसाइट पर हिंदी भाषा में पाठ्यक्रम जारी किया है। इसके साथ ही CBSE ने इंटर्नल असिस्मेंट क्राइटेरिया और अन्य दिशा-निर्देश भी हिंदी में प्रकाशित किए हैं। इससे हिंदी भाषी छात्रों को फायदा होगा और वे सभी निर्देशों को अच्छी तरह समझ सकेंगे।
इन विषयों का पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध
CBSE ने 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भूगोल, इतिहास, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान, नॉलेज ट्रेडिशन प्रैक्टिस इंडिया का पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध कराया है। कक्षा 10 में सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के साथ अन्य विषयों का पाठ्यक्रम भी हिंदी में उपलब्ध है।
जल्द जारी होगी 10वीं-12वीं की डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE जल्द ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है। हालांकि, इस संंबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। इससे पहले बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर चुका है। बता दें कि CBSE ने फरवरी से परीक्षाएं शुरू होने का ऐलान किया है। आमतौर पर डेटशीट परीक्षा शुरू होने के लगभग 2 महीने पहले जारी कर दी जाती है। ऐसे में जल्द से जल्द डेटशीट घोषित होने की संभावना है।
ऐसे देख सकेंगे डेटशीट
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध हो जाएगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार परीक्षा की तारीखें देख सकेंगे। इसके अलावा हिंदी में पाठ्यक्रम देखने के लिए भी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सिलेबस लिंक पर क्लिक कर आप पाठ्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
बोर्ड परीक्षाओं में नहीं मिलेगी डिवीजन
इससे पहले CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रतिशत गणना के मानदंडों में अहम बदलाव कर चुका है। इसके मुताबिक अब से बोर्ड परीक्षाओं में कोई ओवरऑल डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दी जाएगी। इस आदेश को जारी करते समय CBSE ने जानकारी दी थी कि अगर किसी उम्मीदवार ने 5 से अधिक विषयों के पेपर दिए हैं, तो सर्वोत्तम 5 विषयों को निर्धारित करने का निर्णय प्रवेश देने वाली संस्था कर सकती है।