LOADING...
पंजाब बोर्ड: 10वीं की टॉपर गगनदीप ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, ऐसे करती थीं पढ़ाई
पंजाब 10वीं बोर्ड टॉपर गगनदीप कौर

पंजाब बोर्ड: 10वीं की टॉपर गगनदीप ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, ऐसे करती थीं पढ़ाई

लेखन राशि
May 26, 2023
03:58 pm

क्या है खबर?

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार कल (27 मई) सुबह 8 बजे से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। इस परीक्षा में फरीदकोट की गगनदीर कौर ने पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 650 में से 650 नंबर हासिल किए। दूसरे नंबर पर 648 अंक के साथ नवजोत कौर हैं और तीसरे नंबर पर हरमनदीप कौर ने 646 अंक हासिल किए।

100

गगनदीप ने हासिल किए 100 फीसदी अंक

फरीदकोट की रहने वाली गगनदीप कौर ने हर विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने परीक्षा में इतना अच्छा लिखा कि 1 भी अंक की कटौती नहीं हुई। उन्होंने संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटसुखिया से पढ़ाई की। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार बेहद खुश है। पिता ने बताया "बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। उसने पूरे पंजाब का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।" स्कूल प्रबंधन ने गगनदीप कौर को सम्मानित किया।

पढ़ाई

गगनदीप ने ऐसे की पढ़ाई

गगनदीप ने बताया कि उन्होंने स्कूल के अलावा पढ़ने के लिए 4 से 5 घंटे का समय निकाला और नियमित रूप से अभ्यास किया। किसी विषय में कठिनाई आने पर स्कूल शिक्षकों की मदद ली और हर विषय के नोट्स भी बनाए। गगनदीप आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पढ़ाई के अलावा उन्हें कैरमबोर्ड खेलने का शौक है और वो प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं।

Advertisement

नवजोत

दूसरे स्थान पर आने वाली नवजोत कौर ने ऐसे की पढ़ाई

नवजोत कौर भी संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटसुखिया की छात्रा हैं। नवजोत अपनी और गगनदीप की सफलता पर खुश नजर आई। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया। नवजोत आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं, वो विदेश में पढ़ाई करेंगी और पंजाब आकर काम करेंगी। नवजोत भी प्रदेश स्तर पर कैरमबोर्ड खेल चुकी हैं। उन्होंने अपने अध्यापकों और किसान पिता को धन्यवाद दिया।

Advertisement

परीक्षा

जानिए कैसा रहा परिणाम?

इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.54 रहा। इसमें सरकारी स्कूल का पास प्रतिशत (97.76) निजी स्कूल के पास प्रतिशत (97) से ज्यादा रहा। परीक्षा में कुल 2,81,327 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 2,74,400 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.73 रहा।

Advertisement