Page Loader
उत्तर रेलवे ने 3,000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, आज से करें आवेदन
रेलवे ने 3,000 से ज्यादा पदों पर निकाली अपरेंटिस भर्ती

उत्तर रेलवे ने 3,000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, आज से करें आवेदन

लेखन राशि
Dec 11, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

उत्तर रेलवे की भर्ती सेल ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (11 दिसंबर) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 3,081 पद भरे जाएंगे। भारतीय रेलवे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए 11 जनवरी, 2024 तक का समय दिया गया है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु की गणना 11 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट सूची 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। अगर 2 उम्मीदवारों को समान अंक मिलते हैं तो ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयनित युवाओं को सरकारी नियमानुसार भुगतान दिया जाएगा।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होमपेज पर 'अपरेंटिस ऑनलाइन एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियों के साथ शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर जैसे दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

सेना

सेना नर्सिंग सेवा भर्ती के लिए भी आज से आवेदन शुरू

आज से भारतीय सेना की सैन्य नर्सिंग सेवा भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 26 दिसंबर को बंद हो जाएगी। आवेदन के लिए MSc नर्सिंग/BSc नर्सिंग की डिग्री, राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिडवाइफ होना जरूरी है। उम्मीदवार यहां क्लिक कर भर्ती से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।