
कब जारी होंगे CBSE बोर्ड परीक्षा के परिणाम, सामने आई ताजा अपडेट
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSE मई के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है।
CBSE की परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। हालांकि, बोर्ड ने परिणाम जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
परीक्षा
फरवरी में शुरू हुई थी परीक्षाएं
CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी।
12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई और 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी।
10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही शुरू हो गया था।
अभी 12वीं की अंतिम तारीखों में हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है।
ऐसे में परिणाम मई के पहले सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है।
परीक्षार्थी
कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल?
CBSE की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
कक्षा 10 के लिए कुल 21.8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से 9.39 लाख छात्राएं और 12.4 लाख छात्र हैं।
12वीं के लिए कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 16.9 लाख है, इसमें 7.4 लाख छात्राएं और 9.51 लाख छात्र हैं।
दोनों कक्षाओं में कुल 15 छात्र अन्य श्रेणी के तहत पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षाएं देश भर के 7,200 केंद्रों में आयोजित हुई थी।
परिणाम
पिछली बार कब जारी हुआ था परिणाम?
पिछली बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 22 जुलाई को घोषित हुआ था।
कक्षा 10 में 94 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। परिणामों में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
2022 की 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र पास हुए थे। परीक्षा में 94.54 फीसदी छात्राएं और 91.25 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।
इससे पहले साल 2019 में परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी हुआ था।
चेक
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां परिणाम के लिए डायरेक्ट लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियों को अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा। छात्र भविष्य के लिए इस परिणाम को डाउनलोड करके रख सकते हैं।
वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी अपना परिणाम देख सकेंगे।