CBSE ने छात्रों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, फर्जी सैंपल पेपर को लेकर चेताया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 और 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने फर्जी सैंपल पेपर को लेकर छात्रों को चेताया है। बोर्ड के मुताबिक, एक फर्जी वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के सैंपल पेपर डाले गए हैं और दावा किया गया है कि मुख्य परीक्षा में प्रश्न इन्हीं पेपरों से पूछे जाएंगे। CBSE ने छात्रों से इससे सावधान रहने की अपील की है।
क्या है मामला?
CBSE के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों ने एक फर्जी वेबसाइट http://cbse.support/sp बनाई है। इस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के 30 सैंपल पेपर जारी किए गए हैं और कहा गया है कि परीक्षा में प्रश्न इन्हीं सैंपल पेपर से पूछे जाएंगे। इस पेपर्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। जब छात्र इन पेपर को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर NODIA नाम के ऐप पर रीडायरेक्ट किया जाता है।
CBSE ने क्या कहा?
CBSE द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि इस वेबासाइट के ऑनर का नाम rajkumar.kanodia@gmail.com दिखा रहा है। CBSE ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि इस तरह की वेबसाइट या ऐप को खोलते समय सावधानी बरतें और इस तरह की वेबसाइट और फर्जी मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह के लिंक से धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है, इसलिए छात्र आधिकारिक जानकारियों के लिए केवल CBSE की वेबसाइट का उपयोग करें।
CBSE की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं सैंपल पेपर
CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों और अभिभावकों से कहा कि बोर्ड के सैंपल पेपर CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उसने कहा कि सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से शुल्क नहीं लेता है।
पहले भी बन चुकी हैं फर्जी वेबसाइट
ये पहली घटना नहीं है जब CBSE की फर्जी वेबसाइट के जरिये छात्रों से धोखाधड़ी करने के प्रयास किए गए हैं। इससे पहले भी असामाजिक तत्वों ने CBSE की फर्जी वेबसाइट बनाकर एडमिट कार्ड जारी करने के नाम पर छात्रों से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं की फर्जी डेटशीट भी जारी की गई थी। CBSE हर बार इस तरह के मुद्दों को उठाता है और छात्रों को सतर्क करता है।
38 लाख से ज्यादा छात्र दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा
CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल लगभग 38 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 छात्र परीक्षा देंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए कुल 7,250 परीक्षा केंद्रों चुने गए हैं।