मध्य प्रदेश: बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र आज से करें सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए हैं। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आज (31 मई) से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थियों को 15 जून तक का समय दिया गया है। कंपार्टमेंट परीक्षा के अलावा परीक्षार्थी रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
क्या है नियम?
10वीं के 2 विषय में फेल छात्र परीक्षा दे सकेंगे और 12वीं में 1 विषय में फेल छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं। अलग-अलग विषय में प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा होती है। अगर कोई विद्यार्थी थ्योरी में पास हो गया है और प्रैक्टिकल में फेल है, उसे केवल प्रैक्टिकल में बैठना होगा। थ्योरी में बैठने की जरूरत नहीं होगी। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, वे अंक सुधार के लिए भी परीक्षा दे सकते हैं।
कब होगी परीक्षाएं?
12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी। 10वीं की परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। 18 जुलाई को हिंदी, 19 जुलाई को गणित, 20 से 22 जुलाई को व्यवसायिक पाठ्यक्रम और 24 जुलाई को फाउंडेशन कोर्स, पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास की परीक्षा होगी। प्रायोगिक विषय की परीक्षा उसी दिन दोपहर में ली जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के लिए योग्य छात्र एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर सप्लीमेंट्री के विषय और रोल नंबर की जानकारी देकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल में जाकर अपना नाम, रोल नंबर और सप्लीमेंट्री विषय की जानकारी भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
इस बार कैसा रहा परिणाम?
इस साल 12वीं के लिए कुल 7,29,426 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। कुल 7,27,044 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 4,01,366 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की। इस तरह 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 55.28 प्रतिशत रहा। 12वीं में फेल होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 63.29 रहा, इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47 और लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 है। दोनों कक्षाओं में फेल होने वाले कुछ छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा लेंगे।