BSF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद कितनी भर्ती होंगी?
BSF के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 323 पदों पर भर्ती होगी।
इसमें हेड कांस्टेबल के कुल 312 पद हैं जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 154 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 41, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 65, अनुसूचित जाति के लिए 38 और अनुसूचित जनजाति के लिए 14 पद हैं।
इसके अलावा ASI (स्टेनोग्राफर) के कुल 11 पदों पर भर्ती होगी जिसमें सभी पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ASI (स्टेनोग्राफर) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसे 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट की दर से बोली गई डिक्टेशन को अंग्रेजी में 50 मिनट या हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट की दर से कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
BSF में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में तीन वर्ष और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
इसके अलावा केंद्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है।
उम्मीदवारों की आयु की गणना 6 सितंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
इन दोनों पदों पर उम्मीदवार का चयन दो चरण के बाद होगा।
पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 100 अंक के वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
BSF भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए BSF की वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर कैंडिडेट लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां 'register here' पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर सारे दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।