नवोदय स्कूलों में TGT-PGT समेत 1,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के 1,600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
NVS की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,616 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 683 पद TGT के, 397 पद PGT के और 12 पद प्रिंसिपल के हैं। इसके अलावा विविध श्रेणी के शिक्षकों के लिए कुल 181 पद निर्धारित हैं। इनमें संगीत शिक्षक के 33 पद, कला शिक्षक के 43 पद, फिजिकल ट्रेनिंग शिक्षक के 52 पद और लाइब्रेरियन के 53 पद शामिल हैं।
प्रिंसिपल, TGT और PGT पदों पर आवेदन करने वाले जान लें शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल: उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और BEd पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा PGT के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। PGT: उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और BEd पास होना अनिवार्य है। TGT: उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ (संबंधित विषय और एग्रीगेट दोनों में) चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स पास होना अनिवार्य है।
अन्य पदों के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
संगीत शिक्षक: उम्मीदवार के पास संगीत संस्थान से न्यूनतम पांच साल का अध्ययन या संगीत में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कला शिक्षक: उम्मीदवार का ड्राइंग, पेंटिंग, स्कल्प्चर, ग्राफिक आर्ट्स और क्राफ्ट्स में से कला के किसी भी विषय में कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। या फिर आर्ट के किसी भी विषय में कक्षा 10 पास होने के साथ-साथ ड्राइंग, पेंटिंग में पांच साल का डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। PET: उम्मीदवार का BPEd पास होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (लाइब्रेरियन को छोड़कर) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क: प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये देनें होंगे। वहीं PGT के लिए 1,800 रुपये और TGT के लिए 1,500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर NVS भर्ती के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नई विंडो पर भेज दिया जाएगा। अब व्यक्तिगत विवरण, पोस्ट विवरण, परीक्षा और शैक्षणिक योग्यताएं दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और आवेदन पत्र को सेव करके आवेदन शुल्क जमा करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।