UGC NET के दूसरे चरण की परीक्षा टली, जानें नई तारीखें
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET के दूसरे चरण को टाल दिया है। इसका आयोजन 12 से 14 अगस्त के बीच होना था।
UGC अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को घोषणा करते हुआ कहा कि अब दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
जानकारी
UGC NET क्या है?
UGC NET एक कंप्यूटर आधारिक परीक्षा है जिसका आयोजन देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और PhD करने के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) देने के लिए किया जाता है।
परीक्षा
9, 11 और 12 जुलाई को हुआ था पहले चरण की परीक्षा का आयोजन
कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'NTA ने देशभर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों पर 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई को UGC NET के पहले चरण का आयोजन किया था।'
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त के बीच किया जाना था, लेकिन अब अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड
16 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
UGC अध्यक्ष ने कहा कि 20 और 30 सितंबर को 64 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी 11 सितंबर को मिल जाएगी और एडमिट 16 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे इस परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर भरोसा न करें।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UGC NET का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
जानकारी
NTA ने छात्रों की सुविधा के लिए तैयार की हेल्प डेस्क
UGC NET के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी तरह की परेशानी हो तो उम्मीदवार NTA के हेल्पलाइन नंबर 011-4075 9000 या ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोजन
इस बार दो सत्र की परीक्षाओं का आयोजन एक साथ क्यों कराया जा रहा है?
बता दें कि सामान्य तौर पर UGC NET का आयोजन प्रति वर्ष में दो बार किया जाता है।
लेकिन बीते साल कोरोना वायरस महामारी के कारण दिसंबर, 2021 में इस परीक्षा के आयोजन को निरस्त कर दिया गया था।
इसके बाद UGC और NTA ने जून, 2022 सत्र की परीक्षा के साथ दिसंबर, 2021 की लंबित परीक्षा का विलय करके इन्हें एक साथ करवाने का निर्णय लिया था।