उत्तर प्रदेश: TGT-PGT के 4,163 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 4,163 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।
शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अब 10 जुलाई तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पहले इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई निर्धारित थी।
जानकारी
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई
जिन उम्मीदवारों ने TGT और PGT के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 13 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें 16 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करना होगा।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
UPSESSB के सचिव और परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि TGT के कुल 3,539 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें पुरूष वर्ग के लिए 3,213 पद और महिला वर्ग के लिए 326 पद हैं।
वहीं PGT के कुल 664 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पुरूष वर्ग के लिए 549 पद और महिला वर्ग के लिए 75 पद शामिल हैं।
विषय
TGT और PGT के तहत किस विषय में कितने पद?
TGT- अंग्रेजी: 557, हिंदी: 557, विज्ञान: 540, गणित: 533, सामाजिक विज्ञान: 383, संस्कृत: 291, गृह विज्ञान: 179, शारीरिक शिक्षा: 170, कला: 148, वाणिज्य: 38, संगीत गायन: 23, कृषि: 47, जीव विज्ञान: 50, उर्दू: 13, संगीत वादन: 10
PGT- हिंदी: 85, नागरिक शास्त्र: 35, भौतिक विज्ञान: 40, रसायन विज्ञान: 39, जीव विज्ञान: 50, भूगोल: 52, गणित: 22, अंग्रेजी: 76, समाजशास्त्र: 24, अर्थशास्त्र: 60, इतिहास: 21, कृषि: 12, शिक्षाशास्त्र: 10, मनोविज्ञान: 12, संस्कृत: 52, कला: 14, वाणिज्य: 14, गृह विज्ञान: 6
TGT
TGT अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?
TGT के पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को चयनित विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें 500 अंकों के कुल 125 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करन के लिए कुल दो घंटे का समय मिलेगा।
परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इस लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड मेरिट तैयार करेगा।
इसके बाद पैनल में चयनित अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया जाएगा।
PGT
PGT अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?
PGT के पद पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर।
लिखित परीक्षा 425 अंक और इंटरव्यू 50 अंक का होगा। 25 अंक PhD, MEd, BEd और राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के आधार पर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और विशेष योग्यताओं के आधार पर बोर्ड मेरिट तैयार करेगा और फिर संस्था का आवंटन करेगा।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
TGT: सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं EWS और SC वर्ग के उम्मीदवारों को 450 और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
PGT: सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रूपये, SC वर्ग के उम्मीदवारों को 450 और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
जानकारी
अभ्यर्थी की आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर प्रदेश में निकली इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई, 2022 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार TGT और PGT के लिए जारी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार UPSESSB की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाएं।
इसके बाद 'Filling Online Application Forms' सेक्शन में 'Candidate Registration' पर क्लिक करें।
अब TGT या PGT जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसका चुनाव करें और 'Apply' पर क्लिक करने के बाद विषय चुनें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें।
अब आवेदन करना शुरू करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।