
बिहार में 14,000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, तैयार रखें ये दस्तावेज
क्या है खबर?
बिहार में नियोजित शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।
राज्य में पंचायत चुनाव की वजह से अटकी 14,000 नियोजित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी।
शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
नगर निकायों में काउंसलिंग 14 से 16 दिसंबर तक होगी।
जबकि प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग 17 से 20 दिसंबर तक और पंचायत नियोजन इकाई में 22 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी।
तिथियां
नोट कर लें ये महत्वपूर्ण तिथियां
नगरीय निकाय इकाई
14 दिसंबर: कक्षा 6 से 8 तक के सामाजिक विज्ञान
15 दिसंबर: कक्षा 6 से 8 के गणित, विज्ञान व भाषा
16 दिसंबर: कक्षा 1 से 5 तक के लिए
प्रखंड नियोजन इकाई
17 दिसंबर: कक्षा 6 से 8 के सामाजिक विज्ञान
18 दिसंबर: कक्षा 6 से 8 के गणित, विज्ञान व भाषा
20 दिसंबर: कक्षा 1 से 5 तक के लिए
पंचायत नियोजन इकाई
22 दिसंबर: कक्षा 1 से 5 तक के लिए
दस्तावेज
शिक्षक नियोजन काउंसलिंग के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए किए गए आवेदन के साथ संलग्न किए गए अंक पत्र/प्रमाण पत्रों के प्रति की मूल प्रति के साथ उसकी दो-दो अतिरिक्त सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना है।
हाईस्कूल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
इंटरमीडिएट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
प्रशिक्षण की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
शिक्षक पात्रता परीक्षा की मार्कशीट
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र
शेड्यूल
आचार संहिता को ध्यान में रख जारी किया गया शेड्यूल
बता दें कि जिन नियोजन इकाइयों में विभिन्न कारणों से काउंसलिंग नहीं हो सकी थी या रद्द कर दी गई थी उनके लिए तिथि का निर्धारण किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के समापन की तिथि को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह शिड्यूल जारी किया।
14 से 22 दिसंबर तक 1,368 नियोजन इकाइयों में 12,495 पदों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
रोक
काउंसलिंग पर रोक क्यों लगी थी?
प्रारंभिक शिक्षकों के पदों पर बहाली को लेकर पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग एवं चयन प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य में 1,368 नियोजन इकाइयों में मेधा सूची प्रकाशित हो गई थी।
उसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव संबंधी लागू आचार संहिता का हवाला देकर काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी।
उसके बाद शिक्षा विभाग ने 22 अक्टूबर को शिक्षक बहाली की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।