UPTET Result 2018: जारी हुआ उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का रिजल्ट, यहां से देखें
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दी है, वे अपना UPTET Result 2018 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि UPTET परीक्षा 18 नवंबर, 2018 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2018 को ही जारी कर दिया था।
16 लाख 73 हज़ार 126 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के लिए 17 लाख 83 हज़ार 716 उम्मीदवार उपस्थित होने थे, लेकिन केवल 16 लाख 73 हज़ार 126 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। वहीं 1 लाख 5 हज़ार 90 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। UPTET परीक्षा में प्राथमिक परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक और उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक के स्तर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में लगभग 3 लाख 66 हजार 285 उम्मीदवार हुए पास
अगर हम प्राथमिक स्तर की परीक्षा की बात करें तो इसमें लगभग 3 लाख 66 हजार 285 उम्मीदवार पास हुए हैं। जो उम्मीदवार UPTET प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पास हो गए हैं, वे अब 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक इसके लिए परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें दो लिंक दिखेंगे, एक प्राथमिक स्तर के लिए और एक उच्च प्राथमिक स्तर रिजल्ट के लिए होगा। उसके बाद उच्च प्राथमिक स्तर (Uptet Upper Primary Level Result) पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और ऊपर लिखा हुआ कोड नीचे बॉक्स में टाइप करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें रिजल्ट
अगर आप परीक्षा में शामिल हुए थे। तो अाप रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार की सुविधा के लिए हमने सीधी लिंक दी है। उम्मीदवार यहां से एक ही क्लिक में आसानी से UPTET Result 2018 देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।