CTET 2019 के लिए जारी हुई परीक्षा तिथि, जानें कब होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2019 में हाने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख का एलान कर दिया है। हाल ही में साल 2018 के लिए CTET परीक्षा आयोजित कराई गई थी। उसके परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार CTET 2019 परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं वे अपनी तैयारी शुरू कर दें। CTET 2019 परीक्षा की जानकारी CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
7 जुलाई को होगी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ctet.nic.in पर एक नोटिस जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है कि CTET की अगली परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि CBSE द्वारा, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। दिसंबर, 2019 में होने वाली CTET परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है।
CBSE ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE ने 4 जनवरी, 2019 को दिसंबर 2018 में हुई CTET परीक्षा का परिणाम सिर्फ 25 दिन के भीतर जारी करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। CTET परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक श्रेणी में 1 लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में 1 लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 17% प्राइमरी और 15% माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।
डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट
जो अभ्यर्थी CTET परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में उपलब्ध करा दी जाएगी। ये आईटी एक्ट के तहत कानूनी रूप से मान्य डिजिटली साइन होंगे। सभी प्रमाण पत्रों में क्यूआर कोड होने से सिक्यूरिटी बढ़ जाएगी।