सरकारी नौकरी: 12वीं के बाद SSC की इस परीक्षा में शामिल होकर बनें स्टेनोग्राफर
कई लोगों का मानना होता है कि अच्छी नौकरी के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी है। वहीं कई लोग 12वीं के बाद ही नौकरी करने लगते हैं। 12वीं के बाद एक अच्छी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार स्टेनोग्राफर बनने का विकल्प चुनते हैं। कई संस्थान स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकालती हैं। साथ ही कर्मचारी चयन आयोग भी हल साल स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा की सारी जानकारी यहां से जानें।
कौन होते है स्टेनोग्राफर?
एक स्टेनोग्राफर (आशुलिपि) सरकारी संस्थानों, अदालतों और अखबारों आदि में काम कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर का काम बोले गए शब्दों को टाइपिंग करके लिखने का होता है। इसके लिए संबंधित भाषा में टाइपिंग स्पीड का अच्छा होना बहुत जरूरी है। एक स्टेनोग्राफर का काम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आधिकारिक भाषण और घोषणाएं लिखना भी है और वे उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होते हैं ताकि दिए गए बयानों को रिकॉर्ड कर सके।
ये लोग बन सकते हैं स्टोनोग्राफर
हर साल SSC विभिन्न सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रुड-'सी' और ग्रुड-'डी' पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही ग्रुड- सी के लिए उम्मीदवार की आयु 18-30 बीच के बीच और ग्रुड- डी के लिए उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
मिलती है इतनी सैलरी और इस समय होते हैं आवेदन
स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होने वाले को अच्छी सैलरी मिलती है। ग्रेड-सी की पे स्केल 9,300-34,800 रुपये के बीच होती है और ग्रेड पे के तौर पर 4,200 रुपये मिलते हैं। वहीं ग्रेड-डी की पे स्केल 5,200-20,200 रुपये के बीच होती है और ग्रेड पे के तौर पर 2,400 रुपये मिलते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर के बीच शुरू होती है और परीक्षा का आयोजन मई-जून के बीच किया जाता है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में स्किल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा में 120 मिनट में 200 नंबर के 200 प्रश्न हल करने होंगे। वहीं स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड देखी जाएगी। ग्रुड- सी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रुड- डी के पदों के लिए 80 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने और परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म जारी होने पर उसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि डालकर आवेदन करें। मांगे गए विवरणों के साथ-साथ आवेदन फॉर्म में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।