Page Loader
भारत में कैसे बनें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर? यहां जानिए सबकुछ

भारत में कैसे बनें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर? यहां जानिए सबकुछ

Jun 09, 2020
07:25 am

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी करना कई लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है। देश में युवाओं बीच यह एक पसंदीदा करियर विकल्प है। हर साल भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्तियां निकलती हैं। वहीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर काम कर देश की सेवा करना उम्मीदवार के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा में शामिल होगा होगा। आइए जानें कैसे बनें एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर।

विवरण

ग्रुप-सी का पद है इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए SSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा देनी होगी। इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके जरिए विभिन्न मंत्रालयों और केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप-बी और सी के पदों पर भर्ती की जाती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एक ग्रुप-सी पद है। इस पद भर्ती होने वाले का काम इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स और वेल्थ टैक्स आदि जैसे प्रत्यक्ष टैक्सों को इकट्ठा करना है।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को SSC CGL के तीन स्तर टियर 1 (प्रीलिम्स), टियर 2 (मेन्स) और टियर 3 (वर्णनात्मक परीक्षा) को पास करना होगा। इस पद के लिए कट-ऑफ आम तौर पर अधिक जाती है, क्योंकि कई उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं। हालांकि पदों की संख्या के आधार पर कट ऑफ निर्धारित की जाती है। यह कठिन स्तर की परीक्षा है। इसके लिए अच्छी स्ट्रेटजी से तैयारी करनी होगी।

पात्रता

ये लोग बन सकते हैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री कर चुके उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा देने के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इतना ही नहीं, उम्मीदवारों को मांगी गई शारीरिक योग्यता को भी पूरा करना होगा, तभी वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों की होगी ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों की पहले 12 सप्ताह की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग सेशन लोगों को मिले प्रत्यक्ष कर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (DTRTI) में आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान उन्हें टैक्स लॉ, प्रशासनिक प्रक्रियाओं, जांच करने के तरीकों आदि के बारे में सिखाया जाता है। इस पद पर भर्ती होने वाले को आयकर विभाग के असेसमेंट सेक्सन या नॉन-असेसमेंट सेक्शन में तैनात किया जाता है। असेसमेंट सेक्सन ऑडिटिंग, टैक्स रिफंड आदि से और नॉन-असेसमेंट सेक्शन छापेमारी आदि से संबंधित है।

जानकारी

मिलती है कितनी सैलरी?

इस पद पर भर्ती होकर आप अच्छा कमा सकते हैं। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को 9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक वेतन और 4,600 रुपये ग्रेड-पे के रुप में दिए जाते हैं। यह एक सम्मानित और प्रतिष्ठित पद है।