लॉकडाउन के चलते घर पर बैठकर ऐसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी
कोरोना के चलते सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। जिस कारण सब अपना पूरा समय घर पर निकालते हैं। घर पर रहकर कई काम कर सकते हैं। आजकल लोग कॉलेज और प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन उन्हें इसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। अब आप इस समय का उपयोग सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कर सकते हैं। आइए जानें टिप्स।
आगे आने वाली सभी भर्तियों की जानकारी लें
सबसे पहले घर पर रहकर आपको आगे आने वाली भर्तियों और चल रही भर्तियों के बारे में पता करना चाहिए। काम के साथ-साथ आपको कई भर्तियों के बारे में पता नहीं चलता है। इसलिए अभी आपके पास पूरा पर्याप्त समय है कि सभी भर्तियों की जानकारी रखें और उनके लिए आवेदन करें। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरुरत नहीं है। आप इंटरनेट के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सिलेबस समझें
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले सिलेबस को समझना चाहिए। अगर आप किसी भी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो इस समय में उसके सिलेबस को समझें। अभी आपके पास काफी समय है इसलिए सिलेबस को अच्छे से समझें। जिसके कि अगर आप बाद में कोचिंग भी लेते हैं तो आपको सिलेबस पता होगा और आप जल्दी समझ पाएंगे।
ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ें
आप घर पर बैठकर ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं। ग्रेड अप आदि ऐप और वेबसाइट विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स, टिप्स और क्लासेस उपलब्ध कराती हैं, जिनकी मदद से आप तैयारी कर सकते हैं। साथ ही स्टडी मैटेरियल भी प्राप्त कर सकते हैं।
अपने अनुसार एक टाइम टेबल बनाएं
आपको अपनी दिनचर्या के अनुसार एक सही टाइम टेबल बनाना होगा। अभी आपके पास पूरा दिन होता है क्योंकि आपको कहीं बाहर भी नहीं जाना। वहीं अगर आप घर से ही ऑफिस का काम करते हैं तो उसके अनुसार बचे हुए में पढ़ें। सही टाइम टेबल बनाएं और पढ़ें। एक-एक दिन में एक-एक विषय भी पढ़ सकते हैं या आप जिसमें करजोर हैं, उस विषय को अधिक समय दे सकते हैं।
रिवीजन करते हैं
अगर आप कोचिंग करते हैं और अभी आपकी कोचिंग बंद चल रही है तो आपने अभी तक जो भी पढ़ा है, उसका रिवजीन करते रहें। इससे आप पढ़ी हुई चीजें नहीं भूलेंगी और आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी है।