Page Loader
HTET 2021: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तरह से करें आवेदन
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है

HTET 2021: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तरह से करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Nov 16, 2021
04:38 pm

क्या है खबर?

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET 2021) इस साल दिसंबर में होने जा रही है और इस परीक्षा से जुड़ा आवेदन फॉर्म 15 नवंबर से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2021 तक है।

तिथियां

उम्मीदवार इन तिथियों का जरूर ध्यान रखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 15 नवंबर, 2021 ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर, 2021 HTET एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 26 से 28 नवंबर, 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: बाद में घोषित की जाएगी HTET परीक्षा की तिथि: 18 और 19 दिसंबर 2021 HTET रिजल्ट की तिथि: बाद में घोषित की जाएगी

परीक्षा

कब होगी HTET परीक्षा?

हरियाणा TET की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार, राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को 60% अंक या 90 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। बता दें कि आरक्षित वर्ग को 55% यानी 82 अंक लाना जरूरी होता है।

स्तर

तीन स्तर के लिए होगी HTET परीक्षा

यह परीक्षा तीन स्तर के लिए होगी। हरियाणा में ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) भर्ती के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी। HTET के पेपर-1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1-5 तक और जबकि TGT को पास करने वाले कक्षा 6-8 तक को पढ़ाने के पात्र होंगे। जबकि PGT को पास करने वाले 9वीं से 12वीं की कक्षा को पढ़ा सकते हैं। बता दें कि तीनों श्रेणियों के लिए योग्यता नियम एक जैसे हैं।

योग्यता

किस स्तर के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?

जो उम्मीदवार PRT पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) व डिप्लोमा इन एजूकेशन (DEd) डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। TGT पद के लिए आवेदन करने वालों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में की डिग्री होनी चाहिए। PGT पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में BEd होना जरूरी है।

शुल्क

कितना आवेदन शुल्क लगेगा?

हरियाणा डोमिसाइल वाले SC व दिव्यांग वर्ग के लिए सिर्फ एक लेवल-1 के लिए 500 रुपये, दो लेवल के लिए 900 रुपये और तीनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1200 रुपये। हरियाणा डोमिसाइल वाले अन्य सभी वर्गों और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक लेवल-1 के लिए 1,000 रुपये, दो लेवल के लिए 1,800 रुपये और तीनों लेवल की परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,400 रुपये।

आवेदन

HTET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक www.haryanatet.in पर उपलब्ध है। इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर दिये गये लॉगिन/रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और फीस सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार HTET 2021 फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए आप हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।