उन्नाव: अब गंगा किनारे दफन मिले शव, जांच में जुटा प्रशासन
क्या है खबर?
गंगा नदी से लाशें मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भयावह मंजर देखने को मिला है। यहां गंगा नदी के किनारे कई शव दफनाए हुए मिले हैं।
हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि उन्नाव में अब गंगा के किनारे शव दफनाने के लिए जगह नहीं बची है।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे कई लाशें दफनाई गई हैं और ज्यादातर पर भगवा कपड़ा लपेटा गया है।
जानकारी
कोरोना संक्रमितों की लाश होने की पुष्टि नहीं
NDTV के अनुसार, उन्नाव के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गंगा के पास एक बड़ा श्मसान घाट है, जहां तीन जिलों से आए शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी से संकेत मिलता है कि ये कोरोना संक्रमितों की लाशें नहीं हैं।
वहीं उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि कुछ लोग शवों में नदी के पास रेत में दफना देते हैं। जांच के बाद इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव
एक महीने में करीब 300 अंतिम संस्कार
स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगा किनारे पिछले एक महीने में 300 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है।
अब यहां पर और शव दफनाने की जगह नहीं बची है। आलम यह हो गया है कि कुछ शव मिट्टी से बाहर दिखने लगे हैं और आवारा जानवर और कुत्ते भी वहां मंडरा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि पहले यहां रोजाना एक या दो शव आते थे, लेकिन अब एक दिन में 30-30 लाशें यहां आने लगी है।
उन्नाव
मृतकों में से अधिकतर में थे कोरोना के लक्षण
प्रशासन इन लाशों के कोरोना संक्रमितों की होने की पुष्टि नहीं कर रहा है।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, उन्नाव के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत हो रही है। अधिकतर मृतकों की खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने के बाद मौत हुई है।
ये तीनों ही कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, लेकिन पर्याप्त टेस्टिंग न होने के चलते इनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
जानकारी
गंगा में बहते मिले थे शव
हालिया दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की नदियों से कई लाशें मिल चुकी हैं।
बिहार और मध्य प्रदेश में मिली लाशों के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इनके उत्तर प्रदेश से बहकर अपने राज्य में जाने की बात कही थी।
अधिकारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बाद जलाने और दफनाने के लिए जगह नहीं मिलने पर लोगों ने इन्हें गंगा में बहा दिया होगा। केंद्र ने भी इस पर संज्ञान लिया था।
कोरोना वायरस
क्या पानी के जरिये फैल सकता है संक्रमण?
नदियों में संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के शव मिलने के बाद लोग स्थानीय लोग काफी डर हुए हैं। उनका कहना है कि लाशों के कारण पानी संक्रमित हो चुका है और वो इसके इस्तेमाल से डर रहे हैं।
हालांकि, पानी के जरिये संक्रमण फैलने को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने शव से संक्रमण फैलने की संभावना को खारिज किया है।
उनका कहना है कि वायरस को पनपने के लिए जीवित मानव शरीर की जरूरत होती है।