Page Loader
BPSC: 66वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 1,828 उम्मीदवार हुए सफल
BPSC 66वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 1,828 उम्मीदवार हुए सफल

BPSC: 66वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, 1,828 उम्मीदवार हुए सफल

लेखन तौसीफ
Apr 14, 2022
12:08 pm

क्या है खबर?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा कुल 731 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। नोटिफिकेशन के अनुसार, साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए कुल 1,800 से अधिक उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

परीक्षा

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?

बता दें कि संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए BPSC की ओर से 2020 में ही अधिसूचना निकाली गई थी और इसके लिए 28 सितंबर से 28 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर, 2020 को हुआ था जिसमें 2 लाख 80 हजार उम्मीदवार शामिल हुए और कुल 8,997 सफल हुए। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों के लिए 29 से 31 जुलाई, 2021 में मुख्‍य परीक्षा हुई थी।

सफल

किस वर्ग के कितने उम्मीदवार हुए सफल

नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्य परीक्षा में कुल 1,828 उम्मीदवार सफल घोषित हुए जिसमें सामान्य वर्ग के 755, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 169, अनुसूचित जाति के 299, अनुसूचित जनजाति के 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 339, पिछड़ा वर्ग के 193 और पिछड़ा वर्ग के 56 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। इस संबंध में आयोग विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा।

डाउनलोड

मुख्य परीक्षा के नतीजे कैसे डाउनलोड करें?

मुख्य परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, 'Results: 66th Combined Main (Written) Comptetive Examination', इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही मुख्य परीक्षा के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे। नतीजे देखने के बाद डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

एडमिट कार्ड

67वीं भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 अप्रैल को होंगे जारी

बता दें कि BPSC की67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई को बिहार के 38 जिलों में किया जाना है। आयोग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 अप्रैल, 2022 को जारी कर दिए जाएंगे। 802 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसमें से 4 लाख से ज्यादा पुरूष उम्मीदवार हैं।