बिहार: कक्षा 10 के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक यानि कक्षा 10 के नतीजे गुरूवार को जारी कर दिए थे जिसमें 79.88 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
अब शनिवार से BSEB ने स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ऐसे छात्र जो अपने नतीजों से असंतुष्ट हैं, वह अपनी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करा सकते हैं।
स्क्रूटनी के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जानकारी
स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
जो उम्मीदवार अपने कक्षा 10 के परिणाम से खुश नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए 2 से 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
परीक्षाएं
17 फरवरी से शुरू हुई थीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं
बता दें कि बिहार में कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की गई थीं।
वहीं कक्षा 10 की प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होना था, लेकिन परीक्षा के पहले ही दिन मोतिहारी जिले में गणित का पेपर लीक हो गया।
इसके बाद बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित की परीक्षा का 24 मार्च को दोबारा आयोजन कराया था।
आवेदन
स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करें?
स्क्रूटनी के आवेदन के लिए वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'स्क्रूटनी अप्लाई फॉर मैट्रिक एनुअल एग्जाम 2022' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आवेदन आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से 'जांच के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें।
अब रि-टेकिंग के लिए विषय और प्रश्न का चयन करें और फिर 'लागू करें' पर क्लिक करें।
अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
टॉपर
ये हैं कक्षा 10 के टॉपर छात्र
इस बार कक्षा 10 के परिणाम में कुल आठ छात्रों ने टॉप पांच में अपनी जगह बनाई है, जिनके नाम नीचे हैं:
रैंक 1- रामायणी रॅाय- 487 अंक (औरंगाबाद)
रैंक 2- सानिया कुमारी- 486 अंक (नवादा)
रैंक 2- विवेक कुमार ठाकुर- 486 अंक (मधुबनी)
रैंक 3- प्रज्ञा कुमारी- 485 अंक (औरंगाबाद)
रैंक 4- निर्जला कुमारी- 484 अंक (पटना)
रैंक 5- अनुराग कुमार- 483 अंक (भोजपुर)
रैंक 5- सुसेन कुमार- 483 अंक (जमुई)
रैंक 5- निखिल कुमार- 483 अंक (केरई)