BTSC: बिहार में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने 2019 में जूनियर इंजीनियर के 6,379 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के फाइनल नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए कमीशन ने 11 मार्च से 15 अप्रैल, 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए थे। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वह कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सफल उम्मीदवारों को इन आठ विभागों में मिलेगी नौकरी
बता दें कि फाइनल परिणाम जारी होने के बाद अब सिविल, यांत्रिक और विद्युत जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, सफल उम्मीदवारों को अब राज्य के आठ विभिन्न विभागों, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास और आवास विभाग, योजना और विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग, में नियुक्ति मिलेगी।
वेतन कितना मिलेगा?
बता दें कि BTSC की तरफ से जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आयोजित की गई फाइनल परीक्षा में चयनित सभी 6,379 उम्मीदवारों को ग्रेड-पे 4,600 रुपये के अनुसार वेतन मिलेगा।
बिहार में पॉलिटेक्निक की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत सीटें थीं रिजर्व
जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में 60 प्रतिशत सीटें ओपन और 40 प्रतिशत सीटें ऐसे छात्रों के लिए आरक्षित थीं जिन्होंने पॉलिटेक्निक की डिग्री हासिल की थी। भर्ती के विज्ञापन के मुताबिक, इन उम्मीदवारों के पास बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों से डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में कनीय असैनिक अभियंता (सिविल) के 5,815 पद, कनीय अभियंता विद्युत के 132 पद और कनीय अभियंता यांत्रिकी के 492 पदों पर भर्ती होगी।
जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट देखने के लिए BTSC की आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Results' सेक्शन में जाएं। अब इस भर्ती से संबंधि रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर लें और अपने पद के अनुसार नतीजे देखें। इस लिस्ट में उम्मीदवार की रजिस्ट्रेशन संख्या और उसका नाम मौजूद होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।