बिहार के मद्य निषेध विभाग में कांस्टेबल पदों पर हो रही भर्ती, देखें योग्यता और आवेदन
क्या है खबर?
केंद्रीय चयन पर्षद कांस्टेबल भर्ती (CSBC) की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवओं को सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
इस भर्ती के जरिए मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबधन विभाग में मद्यनिषेध कांस्टेबल के 689 पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।
आवेदन के इच्छुक युवा भर्ती बोर्ड की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में न्यूनतम 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री अथवा आचार्य प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए भर्ती के लिए जारी अधिसूचना देखी जा सकती है।
उम्र
क्या है अंतिम तिथि और आयु सीमा?
बिहार में मद्यनिषेध कांस्टेबल के पदों पर आयोजित की जा रही भर्ती में अभ्यर्थी 14 नवंबर, 2022 से लेकर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
इसमें न्यूनतम 18 व अधिकतम 25 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
हालांकि, आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना एक जनवरी, 2022 से की जाएगी।
शुल्क
किसे देनी होगी कितनी फीस?
इसके लिए सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 675 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा।
वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को 180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार भी शामिल है।
अभ्यर्थी शुल्क भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के साथ ही बैंक चालान के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
चयन
क्या है भर्ती की चयन प्रक्रिया?
मद्य निषेध विभाग की कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जो कि पेन-पेपर मोड में संपन्न कराई जाएगी।
दो घंटे की इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी PST के लिए असफल होंगे।
मापदंड़
भर्ती के लिए क्या हैं शारीरिक मापदंड?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
इसी तरह बिहार राज्य के आर्थिक पिछड़ा, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
इसके अलावा सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
शारीरिक मापदंड व अन्य दक्षता के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए CSBC द्वारा जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।