बैंक PO की परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का विकल्प अच्छा माना जाता है। बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर काम करने का सपना होता है। अगर आपकी नियुक्ति इस पद पर होती है तो आप बैंक के शीर्ष प्रबंधक के पद तक पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें ताकि आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
सिलेबस के अनुसार करें तैयारी
बैंक PO की अधिकतर भर्तियां इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के माध्यम से आयोजित की जाती हैं। IBPS की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का सिलेबस तो नहीं बताया जाता है, लेकिन अभ्यर्थी पुराने प्रश्न पत्रों में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार मुख्य-मुख्य टॉपिक तैयार कर सकते हैं। सिलेबस से पढ़ाई करने से अभ्यर्थी अपना समय बचाने के साथ-साथ जो जरूरी टॉपिक हैं, उनकी अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।
स्टडी प्लान बनाकर करें तैयारी
जब एक बार सिलेबस पता चल जाए तो अभ्यर्थी अपना स्टडी प्लान बना लें ताकि वे परीक्षा से पहले समय पर अपना सिलेबस पूरा कर सकें। अभ्यर्थी अपना स्टडी प्लान तैयार करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ सभी मुख्य टॉपिक का रिवीजन भी करना है। इसके साथ ही पिछले सालों में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास भी इसी बीच करना जरूरी है।
मॉक टेस्ट्स की मदद से निरंतर करें अभ्यास
अभ्यर्थी को निरंतर रूप से मॉक टेस्ट्स की मदद से तैयारी करनी चाहिए। इससे यह पता चल सकेगा कि कितनी देर में पेपर पूरा हो रहा है और समय पर पूरे प्रश्न हल करने के लिए कितनी गति से परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी मिलेगी और यह भी पता चल जाएगा कि उसे किन-किन टॉपिक पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
इन पांच विषयों की अच्छे से तैयारी करें अभ्यर्थी
IBPS में मुख्य तौर पर पांच विषयों, रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी और जनरल, बैंकिंग और फाइनेंशियल अवेयरनेस, से प्रश्न पूछे जाते हैं। IBPS की तरफ से प्रारंभिक और मेंस दोनों परीक्षा की कट-ऑफ अलग-अलग तैयार की जाती है और इसी अनुसार मेरिट तैयार होती है। इसलिए अभ्यर्थी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह सिर्फ एक नहीं बल्कि सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें।
अखबार पढ़ने की आदत परीक्षा में देगी फायदा
IBPS की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को अखबार पढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए ताकि वे अन्य अभ्यर्थियों से दो कदम आगे रहें। अखबार पढ़ने से अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान सामान्य ज्ञान और बैंकिंग करेंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने में आसानी होगी। अभ्यर्थी बिजनेस से जुड़ी खबरों पर खास तौर से ध्यान दें क्योंकि परीक्षा में इस क्षेत्र से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।