एडवरटाइजमेंट के क्षेत्र में बनाएं करियर, देश के इन प्रमुख संस्थानों से करें पढ़ाई

आज के दौर में प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया तक एडवरटाइजमेंट की भरमार है। इन एडवरटाइजमेंट को तैयार करना आसान नहीं है। इनके पीछे कई लोगों की मेहनत लगती है, तब जाकर आप इन्हें अखबार, टीवी, वेबसाइट या रोड पर लगी होर्डिंग पर देख पाते हैं। अगर आपको भी इस क्षेत्र में काम करने की दिलचस्पी है तो आप नीचे बताई गई बातों को जरूर पढ़ें।
एडवरटाइजमेंट एक ऐसा माध्यम है जिसमें लोगों को किसी उत्पाद के बारे में इस तरीके से जानकारी दी जाती है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा उस वस्तु की तरफ आकर्षित हों और उसका इस्तेमाल करने के लिए उसे खरीदें। इतना ही नहीं, एडवरटाइजमेंट को सामाजिक समस्याओं के निवारण और सतर्कता अभियान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। भारत में यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें भविष्य में रोजगार की अपार संभावनाएं विकसित होंगी।
अगर आप एडवरटाइजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना जरूरी है। वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आपका किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र के पास क्रिएटिव थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, भाषा का अच्छा ज्ञान, क्रिएटिव राइटिंग और अपने आइडिया को विजुअल के माध्यम से प्रदर्शित करने की क्षमता होना जरूरी है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), दिल्ली माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवरटाइजिंग, नोएडा जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट बैंगलोर यूनिवर्सिटी लखनऊ यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भारतीय विद्या भवन, दिल्ली एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
एडवरटाइजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको इस क्षेत्र में नौकरी के ढेरों विकल्प मिलेंगे और आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग जॉब प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से मीडिया रिसर्चर, मीडिया प्लानर, कॉपी राइटर, क्रिएटिव डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, डाइरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग, क्रिएटिव राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, प्रोडक्शन मैनेजर, प्रोड्यूसर, वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर जिंगल राइटर, इलस्ट्रेटर और मार्केट रिसर्च एग्जीक्यूटिव जैसी प्रोफाइल शामिल हैं।