बिहार बोर्ड: कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा की तिथियां जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 2022 में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक 12वीं कक्षा और 17 से 24 फरवरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। जबकि, मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी।
10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्टों में होगी, मिलेगा 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा रोज दो पालियों में होगी और पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस दौरान छात्र प्रश्नपत्र को ठीक से पढ़ और विश्लेषण कर सकते हैं और उत्तर की योजना बना सकते हैं।
10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट
10वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख- 17 फरवरी: गणित 18 फरवरी: विज्ञान 19 फरवरी: सामाजिक विज्ञान 21 फरवरी: अंग्रेजी 22 फरवरी: मातृभाषा (हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली) 23 फरवरी: द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी) 24 फरवरी: ऐच्छिक विषय 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख- 1 फरवरी: गणित 2 फरवरी: फिजिक्स 3 फरवरी: कैमिस्ट्री 4 फरवरी: अंग्रेजी 7 फरवरी: बायोलॉजी 8 फरवरी: हिंदी
25 जनवरी तक आंतरिक मूल्यांकन कर लेगा बोर्ड
बिहार बोर्ड ने कोरोना काल को लेकर भी रणनीति बनाई है। कैसे परीक्षा ली जाए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कैसे करवाया जाए। क्योंकि बोर्ड के सामने परीक्षा को सुचारू ढंग से आयोजित करना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में सभी DEO और DPO के अलावा केंद्र के अधीक्षकों से भी राय मांगी जा रही है। बता दें कि स्कूलों द्वारा 25 जनवरी या उससे पहले आंतरिक मूल्यांकन, परियोजना कार्य और साक्षरता गतिविधियों के परिणाम प्रस्तुत किए जाएंगे।
बिहार के सभी जिलों में बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र
बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा साल 2022 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन छात्रों की लिस्ट जिलों को भेजी जा रही है। इस साल राजधानी पटना में इस साल 72,930 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। वहीं, 12वीं में 78,000 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड हर परीक्षा केंद्र में कोरोना गाइडलाइन्स को भी फॉलो करेगा।
10वीं, 12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?
छात्र कक्षा 10 या 12 बिहार बोर्ड परीक्षा तारीख 2022 टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। अब 'स्टूडेंट सेक्शन' पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। अब छात्र 'बीएसईबी 10वीं परीक्षा तिथि 2022' या फिर 'BSEB 12वीं परीक्षा तिथि 2022' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं परीक्षा तिथि 2022 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब इसे डाउनलोड कर लें।