Page Loader
ICAI CA Result 2019: जानें किसने किया परीक्षा में टॉप, आए कितने प्रतिशत नंबर

ICAI CA Result 2019: जानें किसने किया परीक्षा में टॉप, आए कितने प्रतिशत नंबर

Aug 14, 2019
12:36 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 13 अगस्त, 2019 को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (पुराने कोर्स और नए कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। भोपाल के नयन गोयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा (न्यू सिलेबस) में 607 अंक (75.88 प्रतिशत) हासिल किए। वहीं दूसरा स्थान बेंगलुरु के काव्या एस ने 75.50 प्रतिशत के साथ हासिल किया और जयपुर के अर्पित चित्तोरा ने 600 अंक (75 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

फाउंडेशन

फाउंडेशन में इन छात्रों के किया टॉप

वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा (पुराना सिलेबस) में कोटपूतली (राजस्थान) से अजय अग्रवाल ने 650 नंबर (81.25 प्रतिशत) के साथ, हैदराबाद की राधालक्ष्मी वी.पी. और ठाणे के उमंग गुप्ता ने टॉप किया है। फाउंडेशन की परीक्षाओं में पुणे के रजत सचिन राठी ने 87.50 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद श्रीकाकुलम के कालिवरापू साईं श्रीकर और भोपाल के प्रियांशी साबू, सूरत से मीनल अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

रिजल्ट

इन माध्यम

परीक्षा मई और जून, 2019 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वे अपना ids icai.nic.in. पर पंजीकृत कर सकते हैं। इसके साथ ही आप SMS से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप 58888 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। इसके बाद 'CA फाइनल, CA फाउंडेशन रिजल्ट' के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे कि रोल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर दर्ज करें। अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।

जानकारी

यहां से देखें अपना रिजल्ट

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना CA रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।