पेपर लीक: बिहार बोर्ड ने रद्द किया कक्षा 10 का गणित का पेपर, दोबारा होगी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 17 फरवरी को आयोजित कक्षा 10 के गणित के पेपर को रद्द कर दिया है। परीक्षा के दिन गणित का पेपर व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित का पेपर दोबारा आयोजित कराया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों पर जिन छात्रों ने गणित का पेपर दिया था, उन्हें अब यह परीक्षा दोबारा देनी होगी।
अब 24 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
BSEB ने कहा कि पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के मद्देनजर मोतिहारी अनुमंडल के कुल 25 परीक्षा केन्द्रों (केन्द्र कोड- 5501 से 5525) पर 17 फरवरी को हुई गणित की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के रद्द होने के बाद इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर गणित विषय की परीक्षा अब 24 मार्च को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अनुपस्थित छात्रों को फेल घोषित करेगा बोर्ड
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई छात्र या छात्रा इस परीक्षा में 24 मार्च को सम्मिलित नहीं होता तो अनुपस्थित दिखा उसे अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। इसके लिए छात्र और उसके अभिभावक पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर पहुंचना होगा। बता दें कि बोर्ड की तरफ से दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है।
लगभग 16 लाख छात्रों ने दी थी कक्षा 10 की परीक्षा
बता दें कि बिहार के 33 जिलों में 17 फरवरी से कक्षा 10 की परीक्षा शुरू हुई थीं। इसमें लगभग 16 लाख छात्र शामिल हुए थे । पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी। बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले कहा था कि निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे लगवाए गए हैं।
बोर्ड ने आज जारी किए कक्षा 12 के नतीजे
बता दें कि बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 के नतीजे आज यानि 16 मार्च को जारी कर दिए हैं और इस बार कुल 80.15 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बोर्ड ने 13 लाख से अधिक छात्रों के नतीजे महज 19 दिन के अंदर प्रकाशित किए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कक्षा 12 में पास हुई लड़कियों को 25,000 रुपये मिलेंगे।