बिहार बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने इस साल भी देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में इस बार 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे और बोर्ड ने तीनों संकायों, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, के नतीजे आज एक साथ जारी किए हैं।
1 फरवरी से शुरू हुई थी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थीं। इसके बाद बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 3 मार्च को जारी कर दी गई थी। इस पर आपत्ति जताने के लिए छात्रों को 6 मार्च तक का समय दिया गया था।
इस बार 600 की बजाय 500 अंकों की होगी गणना
बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 के लिए कुल अंक 600 की बजाय 500 निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में गणित को एडिशनल के तौर पर रखा गया है। इसमें हासिल अंकों को कुल प्रतिशत और अंकों की गणना करते समय नहीं जोड़ा जाएगा।
बिहार बोर्ड टॉपरों को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 12 में टॉप करने वाले छात्र को एक लाख रुपये, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर देकर सम्मानित किया जाएगा। दूसरी रैंक हासिल करने वाले छात्र को 75,000 रुपये कैश, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा। तीसरी रैंक हासिल करने वाले छात्र को 50,000 रुपये का कैश, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा। वहीं चौथी और पांचवीं रैंक लाने वालों को 15,000 रुपये कैश और एक लैपटॉप मिलेगा।
यहां डाउनलोड करें कक्षा 12 के नतीजे
बिहार बोर्ड की कक्षा 12 के नतीजे देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 'Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड जैसे जरूरी विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब बिहार बोर्ड की कक्षा 12 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। नतीजे देखने के बाद छात्र इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
एक या दो विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर बचाएं साल
BSEB की तरफ से जारी किए गए नियमों के मुताबिक, सभी विषयों में कम से कम 33-33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। छात्र बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना पूरा साल बचा सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी सूचना बोर्ड जल्द जारी करेगा।