बिहार: 1 फरवरी से शुरू हो रही 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
बिहार के शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी और 12 फरवरी तक चलेंगी। अब परीक्षाओं में केवल 2 दिन का समय शेष है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचे केंद्र
बोर्ड परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश दिए जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
केवल ये चीजें ले जा सकेंगे
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल नीली-काली स्याही वाले पेन, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी सामान ले जा सकेंगे। परीक्षा कार्य से संबंधित दस्तावेजों को छोड़कर अन्य दस्तावेज, खाली कागज, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा उम्मीदवार स्मार्ट घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पहनकर नहीं जा सकेंगे। प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की स्थिति में परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
2 बार होगी छात्रों की तलाशी
परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बार विद्यार्थियों की 2 बार तलाशी ली जाएगी। पहले गेट पर और फिर परीक्षा कक्ष में एक नामित व्यक्ति द्वारा परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी केंद्रों पर पुलिस भी नजर रखेगी। अगर कोई विद्यार्थी नकल में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 30 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इसमें से लगभग 16 लाख छात्र 10वीं और करीब 14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा देंगे। पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16.10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 रहा था। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 10.91 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।