बिहार SSTET के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार को होगी बंद, तुरंत करें आवेदन
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर लें। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) कल (22 दिसंबर) को पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हुई थी।
कौन कर सकता है आवेदन?
वर्ग 1 से 5 की परीक्षा के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और विशेष शिक्षा में DElEd होना अनिवार्य है। वर्ग 6 से 8 की परीक्षा के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक और विशेष शिक्षा में BEd होना जरूरी है। परीक्षा के लिए 18 से 37 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।
कैसा है परीक्षा पैटर्न?
BSSTET परीक्षा में 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पेपर हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 में बाल विकास, शिक्षा शास्त्र, भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन से सवाल होंगे। वहीं, पेपर 2 में बालिक विकास, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और भाषा के सवाल पूछे जाएंगे।
कब तक वैध रहेगा प्रमाणपत्र?
कंप्यूटर आधारित मोड से आयोजित होने वाली इस परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन विधि का उपयोग कर तैयार किया जाता है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्णता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है और इसकी वैधता जीवनपर्यंत यानि लाइफटाइम होती है। पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार वर्ग 1 से 5 तक और पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवार वर्ग 6 से 8 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने के लिए पात्र हो जाते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं। वहां होम पेज पर BSSTET परीक्षा की आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। सामान्य/OBC/EWS वर्ग के महिला पुरुष उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,440 रुपये का शुल्क देना होगा। SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,140 रुपये देने होंगे।
बिहार STET, 2024 के लिए भी चल रही है आवेदन प्रक्रिया
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार 2 जनवरी, 2024 तक पंजीकरण कर सकते हैं। माध्यमिक स्तर की परीक्षा (पेपर 1) में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास संंबधित विषय में स्नातक और BEd की डिग्री होना जरूरी है। उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा (पेपर 2) के लिए संंबधित विषय में स्नातकोत्तर और BEd की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार यहां क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।