12वीं की परीक्षा में टॉपर लिस्ट में पाना है नाम तो रखें इन बातों का ध्यान
12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रत्येक छात्र के शैक्षिक जीवन का अहम चरण है। अधिकांश छात्र इस चरण में अव्वल आने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। अगर छात्र शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही पढ़ाई शुरू कर देंगे तो बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करना आसान होगा। जल्दी तैयारी शुरू करने से आप टॉपर लिस्ट में अपना नाम शामिल कर पाएंगे। आइए जानते है बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
सही टाइमटेबल बनाना है जरूरी
ऐसा टाइमटेबल बनाएं, जिसमें आप सही तरीके से पढ़ाई के साथ अन्य काम भी कर सके। अपने टाइमटेबल में सभी विषयों को समय दें और कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें। टाइमटेबल में अवास्तविक लक्ष्य न बनाएं। 15-18 घंटें पढ़ने के बजाय 8-10 घंटे पूरे ध्यान से पढ़ें। देर रात तक पढ़ने के बजाय नींद पूरी करके सुबह जल्दी उठकर पढ़े। स्कूल में जो विषय पढ़ाया जा रहा हो, उसे घर पर आकर अच्छे से समझें और दोहराएं।
लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें
बोर्ड परीक्षा देने से पहले छात्रों को परीक्षा का पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के विभिन्न प्रकारों से परिचित होना चाहिए। इससे आपको पढ़ाई की सही योजना बनाने और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। प्रत्येक दिन के लक्ष्य को उसी दिन पूरा करने की कोशिश करें। अगर कोई विषय पढ़ नहीं पाए तो उसे नोट करें और अगले दिन जरूर पढ़ें।
प्रदर्शन का मूल्यांकन करें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के समय प्रदर्शन का मूल्यांकन करना बहुत जरूरी है। इससे ये पता चलता है कि कौन से विषय में आप कमजोर है और कहां दिक्कत आ रही है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करते रहें। कुछ विषय के पाठ बहुत आसान होते हैं और कुछ पाठ थोड़े से कठिन। ऐसे में जो पाठ कठिन लगते हैं, उसमें ज्यादा समय देकर उसे समझें।
पूरी नींद और ब्रेक हैं जरूरी
परीक्षा की तैयारी के दौरान शैक्षणिक दबाव और तनाव के कारण कई छात्र नींद पूरी नहीं लेते। इससे वे बीमार पड़ जाते है। अधूरी नींद से दिमाग अच्छी तरह से काम भी नहीं कर पाता और पढ़ाई में मन नहीं लगता। ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक की पूरी नींद ले। नींद पूरी होने से आपका दिमाग सक्रिय रहेगा और जो भी आपने पढ़ा है, वो याद रहता है।
इन बातों का रखें ध्यान
एकाग्रता के साथ कठिन विषयों पर पहले और ज्यादा समय दें। पढाई के दौरान अवधारणाओं और फॉर्मूलों को समझकर खुद नोट्स बनाएं। आउटडोर गेम भी खेले, इससे दिमाग सक्रिय रहता है और पढ़ाई में मन भी लगेगा। सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो देखें।