इन बैंकों के सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है 7 फीसदी तक ब्याज
क्या है खबर?
बचत के लिए सेविंग अकाउंट जरूरी माना जाता है। इसमें बचत के हिसाब से पैसे जमा करने के बाद रिटर्न के रूप में अच्छा ब्याज मिलता है।
ज्यादातर बैंक रिटर्न के रूप में तीन से चार फीसदी तक का ब्याज देते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो आपको सात फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं।
आइए जानते हैं वे कौन से बैंक हैं जो आपको सात फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं।
#1
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
अन्य बैंकों की तुलना में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 7 फीसदी तक का वार्षिक ब्याज मिल रहा है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में 25 लाख रुपये से अधिक और एक करोड़ रुपये से कम का बैलेंस रखना पड़ता है।
यह बैंक सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का बैलेंस रखने पर 5 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रहा है।
#2
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रहा है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक और 25 लाख रुपये से कम का बैलेंस रखना पड़ता है।
एक लाख रुपये से कम का बैलेंस रखने पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रहा है। वहीं 25 लाख रुपये से अधिक और 10 करोड़ से कम का बैलेंस रखने पर 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
#3
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से भी सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी वार्षिक ब्याज मिल रहा है। इसके लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट में पांच लाख रुपये से ज्यादा और 50 लाख रुपये से कम का बैलेंस रखना पड़ता है।
एक लाख रुपये से कम का बैलेंस रखने पर बैंक आपको 3.5 फीसदी वार्षिक ब्याज, वहीं 50 लाख रुपये से ऊपर का बैलेंस रखने पर आपको 5.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
#4
DCB देता है 6.25 फीसदी वार्षिक ब्याज
अन्य बैंकों के मुकाबले डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (DCB) सेविंग अकाउंट पर 6.25 फीसदी वार्षिक ब्याज दे रहा है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में एक करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक बैलेंस रखना पड़ता है।
वहीं अकाउंट में एक करोड़ रुपये तक का बैलेंस रखने पर बैंक आपको 4 फीसदी वार्षिक ब्याज मिल रहा है।
इस बैंक में 2,500 रुपये से 5,000 रुपये तक मिनिमम बैलेंस रखना होता है।
#5
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी दे रहा 6.25 फीसदी ब्याज
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक की तरह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सेविंग अकाउंट पर 6.25 फीसदी से वार्षिक ब्याज दे रहा है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट में एक लाख से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का बैलेंस रखना पड़ता है।
वहीं अकाउंट में अगर एक लाख रुपये से कम का बैलेंस होगा तो 4 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा।
आपको बता दें कि इस बैंक में आपको मंथली एवरेज बैलेंस 2,000 रुपये रखने की जरूरत है।