पूरे परिवार के लिए ऑर्डर करें आधार PVC कार्ड, यह है प्रक्रिया
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का एक नया वर्जन पेश किया, जिसका नाम आधार PVC कार्ड नाम दिया था। यह कार्ड नए फीचर्स के तहत अपडेट किया गया है, ताकि ग्राहकों की जानकारी को और भी सुरक्षित किया जा सके। अगर आप अपने और परिवार के लिए PVC कार्ड लेना चाहते हैं, तो इस आसान प्रक्रिया से अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया।
क्या है PVC आधार कार्ड?
आधार कार्ड के अपडेट वर्जन को पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) आधार कार्ड कहा जा सकता हैं। इस आधार कार्ड पर डिजिटल साइन किया हुआ पूरी तरह से सुरक्षित QR कोड होता है। PVC आधार कार्ड आपके क्रेडिट और ड्राइविंग लाइसेंस की तरह होता है, जिसे आप अपने पर्स में रख सकते हैं। इसके साथ ये आधार कार्ड वॉटर प्रूफ भी होता है, जिसमें पानी का कोई असर नहीं पड़ता है।
PVC आधार कार्ड की विशेषताएं
आधार PVC की बात करें, तो यह कार्ड ज्यादा टिकाऊ और आसानी से रखने वाला कार्ड है। यह कार्ड बेहतरीन प्रिंटिंग और लैमिनेटेड की वजह से आकर्षक दिखता है। इस आधार कार्ड में QR कोड के जरिए सारी जानकारी मिल सकेगी। इस कार्ड की खास बात यह है कि इसे एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको ऑर्डर करने की प्रक्रिया भी आसान है।
कैसे करें PVC आधार कार्ड का ऑर्डर?
UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov पर क्लिक करें। इसके बाद माय आधार विकल्प पर जाकर ऑर्डर आधार PVC कार्ड पर क्लिक करें। अब नए पेज पर आप अपने आधार कार्ड के अंकों को भरें। जानकारी भरने के बाद OTP पर क्लिक कर वेरिफाई करें। इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर PVC आधार कार्ड का प्रीव्यू बनकर आ जाएगा। इसको पाने के लिए ऑनलाइन 50 रुपये जमा करें। कुछ दिनों बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्ड घर पहुंच जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (आंकड़े)
UIDAI के आंकड़ों के अनुसार, भारत सरकार द्वारा अब तक 126 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जनसंख्या के हिसाब से देखें तो अब तक 92.86% जनसंख्या को आधार कार्ड मिल चुका है।