विदेश में चलानी है गाड़ी तो ऐसे बनवाएं इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस
क्या है खबर?
भारत के अलावा दुनिया के किसी भी कोने में कार, बाइक से लेकर कोई भी गाड़ी चालने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (IDL) की जरूरत पड़ती है।
अगर आप भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसे बनवाना बेहद आसान है। इसके जरिये आप दुनिया के 150 देशों में गाड़ी रेंट पर ले सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि IDL बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा।
लाइसेंस
कौन बनवा सकता है यह लाइसेंस?
भारत में IDL बनवाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना और आपके पास भारत का मान्य लाइसेंस होना जरूरी है।
आपको बता दें कि IDL के लिए आप अपने पास के परिवहन कार्यालय (RTO) ऑफिस में लिखित में आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको उन देशों के बारे में बताना होगा, जहां आप जा रहे हैं।
इसके लिए आप परिवहन की वेबसाइट पर जाकर आप 4A फॉर्म को भी भर सकते हैं।
दस्तावेज
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IDL बनवाने के लिए आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की कार्बन कॉपी, पांच पासपोर्ट साइज के फोटो, पासपोर्ट की कार्बन कॉपी, वीजा की कार्बन कॉपी और ओरिजिनल कॉपी, फॉर्म 4A, एयर टिकट की कार्बन कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ की कार्बन कॉपी आदि दस्तावेजों की जरूरत होती है।
बता दें कि इसमें फॉर्म 4A और ड्राइविंग लाइसेंस सबसे जरूरी है।
RTO से IDL
RTO से IDL कैसे बनवाएं?
RTO से IDL बनवाने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए, जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही भरने होते है।
गलत जानकारी भरने पर रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी जानकारी सावधानीपूर्वक ही भरे।
अब इस फॉर्म को RTO ऑफिस में आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। जिसमें आवेदनकर्ता की मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता लगाया जाता है।
ऑनलाइन IDL
ऑनलाइन भी बनवाये जा सकते हैं IDL
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IDL को ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है। हालांकि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आपको महेंगा पड़ सकता है।
ऑनलाइन आपको 34 अमेरिकी डालर (लगभग 2,500 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए आपको इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी वैध दस्तावेज के साथ अप्लाई करना होता है।
इस साइट की खास बात ये है यहां से आवेदन करने पर लाइसेंस को जल्दी बनवाया जा सकता है।