मध्य प्रदेश: NHM में लैब टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (NHMMP) ने लैब टेक्नीशियन की भर्ती निकाली है। अधिकारिक नोटिफिकेशिन के अनुसार, मध्य प्रदेश में लैब टेक्नीशियन के 283 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन 1 जनवरी, 2022 से शुरू होगा और 30 जनवरी, 2022 को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
मध्य प्रदेश में NHM के लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी (BMLT) या BSc. (MLT) की डिग्री ली हो। इसके साथ ही मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन शैक्षणिक योग्यताओं के साथ ही यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार का मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवा चुका हो।
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें?
बता दें कि कुल 283 रिक्त पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 77, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 28, अनुसूचित जनजाति 57, अनुसूचित जाति 45, अन्य पिछड़ा वर्ग 76 और नि:शक्त जनों के लिये 17 पद आरक्षित किए गए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले www.mpnhm.samshrm.com पर जाएं। इसके बाद पद के सामने 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर पंजीकरण करें। अब फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड किए गए फॉर्म की एक प्रिंट आउट जमा कर लें।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और वेतनमान कितना मिलेगा?
आयु सीमा: लैब टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित श्रेणी और महिलाओं को आयु सीमा में छूट मिलेगी। वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों के प्रति माह 15,000 रुपए वेतन मिलेगा। NHMMP की नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च, 2022 तक के लिए होगा और इस आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा।