ICSI CS 2022: एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल और फाउंडेशन पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा तिथि घोषित
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) जून 2022 के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं।
ICSI ने एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल और फाउंडेशन पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए यह घोषणा की है।
जून सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।
ये परीक्षाएं 1 जून से शुरू होकर 16 जून, 2022 को समाप्त होंगी।
शेड्यूल
यहां देखें ICSI CS परीक्षा शेड्यूल
ICSI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 1 जून, 2022 से शुरू होंगी और सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।
फाउंडेशन पाठ्यक्रम के लिए, परीक्षा 15 और 16 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पेपर-I और पेपर-III सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक और पेपर-II और पेपर-IV शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जानकारी
ICSI ने इन तिथियों को आपात स्थिति के लिए किया आरक्षित
ICSI ने नोटिफिकेशन में कहा है कि छात्र इस बात का ध्यान रखें कि संस्थान ने किसी आपात स्थिति के लिए 11, 12, 13 और 14 जून, 2022 को आरक्षित रखी है।
डाउनलोड
ICSI CS जून 2022 परीक्षा का शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?
शेड्यूल देखने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'व्हाट्स न्यू सेक्शन' पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां सभी पाठ्यक्रमों के लिए ICSI CS जून 2022 परीक्षा शेड्यूल मिलेगा।
यहां आपको एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल या फाउंडेशन पाठ्यक्रमों का शेड्यूल दिखेगा। इनमें से किसी भी पाठ्यक्रम पर क्लिक करके डाउनलोड करे लें।
आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
CSEET
जनवरी में होने वाली CSEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
ICSI ने CSEET परीक्षा जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षार्थियों को CSEET शुरू होने से 30 मिनट पहले टेस्ट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
ध्यान रहे कि परीक्षा के बीच में ब्रेक की अनुमति नहीं होगी और छात्र 90 मिनट से पहले परीक्षा नहीं छोड़ सकेंगे।