Page Loader
घूमने-फिरने के लिए लोन चाहिए? जानिए इससे जुड़ी हर जरुरी बात

घूमने-फिरने के लिए लोन चाहिए? जानिए इससे जुड़ी हर जरुरी बात

Oct 26, 2020
12:28 pm

क्या है खबर?

कई लोगों को यात्रा करने का जुनून होता है। इसके माध्यम से वो अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ सुकून के पल जी पाते हैं। हालांकि, कई लोगों के लिए घूमना-फिरना करना मुश्किल है, क्योंकि उनकी जेब इसकी इजाजत नहीं देती। आपको बता दें कि लोगों की यात्रा की जरूरतों और उनकी छुट्टियों को पूरा करने के लिए भारत के कई बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान 'हॉलिडे/ट्रैवेल लोन' मुहैया कराते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

क्या है हॉलिडे/ट्रैवेल लोन?

यह एक पर्सनल लोन जैसा ही है, जो घरेलू/अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दिया जाता है। ज्यादातर बैंक और अन्य वित्तीय संस्था तत्काल में हॉलिडे/ट्रैवेल लोन प्रदान करते हैं, जो कुछ घंटों में स्वीकृत हो जाता है और 2-4 दिन में मिल भी जाता है।

पात्रता

इस लोन लेने के लिए कौन पात्र है?

हॉलिडे/ट्रैवेल लोन, पर्सनल लोन जैसा ही है इसलिए पात्रता मानदंड भी पर्सनल लोन के समान ही हैं। ज्यादातर संस्थाएं 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के कामकाजी पेशेवरों को ट्रैवेल लोन देती हैं, जबकि कुछ सेल्फ-एम्प्लॉड लोगों को भी यह लोन दिया जाता है। लोन लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 20,000 रुपये होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों का एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी होना चाहिए। पात्रता मानदंड प्रत्येक वित्तीय संस्थान के लिए अलग-अलग हो सकती हैं।

जानकारी

हॉलिडे/ट्रैवेल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

ज्यादातर संस्थाओं को हॉलिडे/ट्रैवेल लोन को मंजूरी देने के लिए कम से कम दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसके लिए पहचान पत्र, पता प्रमाण पात्र, आय प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। ये नियम हर बैंक के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।

आवेदन

कैसे करें इसके लिए आवेदन?

हॉलिडे/ट्रैवेल लोन के लिए आवेदन करना एकदम आसान है। संस्थाएं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करती हैं। जो लोन लेना चाहते हैं, वो लोन देने वाली संस्था की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने विवरण और दस्तावेज जमा करें, अन्यथा वो संस्था की शाखा में भी जा सकते हैं। भारत में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा कैपिटल जैसी संस्थाएं हॉलिडे/ट्रैवेल लोन देती हैं।

महत्वपूर्ण बातें

हॉलिडे/ट्रैवेल लोन के लिए आवेदन करने से पहले जानें ये बातें

इस लोन पर लगने वाला ब्याज दर क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों की तुलना में कम है। जानकारों का कहना है कि किसी व्यक्ति को केवल उतना ही लोन लेना चाहिए, जितने की जरूरत हो। लोग जितना चुका सकें, उतना ही लोन लें। उससे ज़्यादा लेना परेशानी का कारण बन सकता है। व्यक्ति को उपयुक्त लोन अवधि और लोन चुकाने का विकल्प चुनना चाहिए। आदर्श रूप से लोन EMI उनके वेतन के 50% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।