Page Loader
त्योहारों के मौसम में चांदी खरीदने से पहले ऐसे करें उसकी शुद्धता की पहचान

त्योहारों के मौसम में चांदी खरीदने से पहले ऐसे करें उसकी शुद्धता की पहचान

Oct 26, 2020
08:48 pm

क्या है खबर?

त्योहारों पर कई लोग सोने-चांदी के सिक्के, गहने और सामान खरीदते हैं, लेकिन इस त्योहारी सीजन से पहले ही सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, इस वजह से सोना खरीदने से कई लोगों का बजट बिगड़ सकता है। वहीं, चांदी की कीमत इस सीजन में ठीक है। इस वजह से लोग चांदी की खरीदारी पर ज्यादा जोर दे सकते हैं। ऐसे में चांदी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की पहचान ज़रूरी है।

जानकारी

क्यों की जाती है चांदी में मिलावट?

अक्सर दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी चांदी बेच देते हैं और लोग इस पर ध्यान भी नहीं देते हैं। बता दें कि मिलावटी चांदी जल्द ही काली होने लगती है। ऐसे में आइए जानें कैसे करें चांदी की शुद्धता की पहचान।

तरीका

ऐसे करें चांदी की शुद्धता की पहचान

शुद्धता जानने के लिए चांदी का सामान खरीदते समय उस पर हॉलमार्क का निशान देखना न भूलें। इसके अलावा चांदी का सामान पहचानने के लिए सामान पर बने अन्य संकेत भी देखें। इसमें सबसे पहले BIS का लोगों जरूर देखें। चांदी खरीदने से पहले सुनार के साथ-साथ दुकान का इंडिटिफिकेशन नंबर या निशान की जांच कर लें। साथ ही चांदी खरीदते समय शुद्धता का ग्रेड/फाइनेंस जरूर देखें।

सावधानी

चांदी खरीदने से पहले बायबैक पॉलिसी के बारे में पता करें

वहीं, चांदी की शुद्धता की पहचान करने के लिए सुनार से चांदी के गहने खरीदते समय बायबैक पॉलिसी के बारे में पता कर लें। सुनार कई बार महंगी कीमत पर सामान बेच देते हैं, लेकिन जब हम उसे बाजार में बेचने जाते हैं, तो काफी ज्यादा बट्टा काटने के बाद सामान लेते हैं। इससे ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए, चांदी खरीदने से पहले ही इसके बारे में सुनार से आराम से सब कुछ पता कर लें।

ध्यान

इन बातों का भी रखें ध्यान

चांदी के गहने खरीदते समय उसका बाजार भाव और मेकिंग चार्ज के बारे में पता कर लें। ज्यादातर चांदी के गहनों पर प्रति ग्राम तीन रुपये की दर से मेकिंग चार्ज लगाए जाते हैं। कई लोग जड़ाऊ पत्थर वाले चांदी के गहने खरीदते हैं ऐसे में कुछ सुनार चांदी के साथ ही पत्थर को भी उसी भाव में जोड़ देते हैं। इससे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और आपको घाटा भी होता है।